बरगद पेड़ के नीचे लग रहे थे ठहाके, अचानक हाथापाई और फिर चाकू से हमला
![](https://navpradesh.com/wp-content/uploads/2023/05/91657e2d-43aa-4fc6-b40c-bd47b2b696a4.jpeg)
जगदलपुर। दो दोस्तों के बीच पहले हुई हसी मजाक और अचानक चाकू से हमला कर हत्या कर दी। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जगदलुपर से जहां दो दोस्त बैठे कर हसी मजाक कर ठहाके लगा रहे थे और किसी बात को लेकर अचानक बहस हो गई और बहस इतनी बड़ गई की एक दोस्त ने चाकू से हमला कर दिया। वार इतने ज्यादा थे कि दोस्त की मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना जगदलपुर के पनारा पारा की है जहां दो दोस्त बरगद के पेड़ के नीचे बैठ कर हसी मजाक कर रहे थे और किसी बात को लेकर बहस हो गई और बात इतनी बढ़ गई कि चाकू से हमला कर दिया जिसमें एक युवक की मौत हो गई। बताया यह भी जा रहा है कि दोनो नशे में चूर थे। बहस होने के बाद दोनों में हाथापाई भी हुई थी। आसपास के लोगांे ने उन्हें शांत करना भी चाहा लेकिन दोनों में जमकर हाथापाई हुई और एक युवक ने चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौका ये वारदात पर पहुंच कर पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।