ED Breaking : ED ने अटैच की अनवर ढेबर-एपी त्रिपाठी-अनिल टुटेजा की 121.87 करोड़ की संपत्ति जब्त

ED Breaking : ED ने अटैच की अनवर ढेबर-एपी त्रिपाठी-अनिल टुटेजा की 121.87 करोड़ की संपत्ति जब्त

ED Breaking: ED attaches assets worth 121.87 crores of Anwar Dhebar-AP Tripathi-Anil Tuteja

ED Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। ED Breaking : छत्तीसगढ़ में दो हजार करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने इंडियन टेलीकॉम सर्विस के अफसर और आबकारी विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी अरुण पति (एपी) त्रिपाठी व कारोबारी अनवर ढेबर सहित अनिल टुटेजा की 121.87 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। इस मामले में अब तक 180 करोड़ की संपत्ति अटैच की जा चुकी है।

बता दें कि एपी त्रिपाठी अभी ईडी की रिमांड में हैं, जबकि अनवर ढेबर को स्पेशल कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। त्रिपाठी के अलावा त्रिलोक सिंह ढिल्लन भी ईडी की रिमांड में है। दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

देखें ईडी का ट्वीट-

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *