MLA Ranjana Sahu : बीजेपी विधायक रंजना साहू की कार पलटी, बाल-बाल बचीं
गरियाबंद/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के धमतरी से बीजेपी विधायक रंजना साहू सड़क हादसे का शिकार हो गई है। गनीमत रही कि वो सड़क हादसे में बाल-बाल बच (MLA Ranjana Sahu) गई। ये हादसा गरियाबंद जिले में हुआ।
मामूली चोटें आने के बाद घायल विधायक को मैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि ये हादसा साइड देते समय गाड़ी के अनियंत्रित होने की वजह से (MLA Ranjana Sahu) हुआ।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर धमतरी विधायक रंजना साहू अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिंद्रानवागढ़ के पूर्व विधायक डमरुधर पुजारी के घर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही (MLA Ranjana Sahu) थीं। इस दौरान गरियाबंद जिले के मैनपुर के पास तेज रफ्तार आ रहे हाईवा से बचने के चक्कर में ये हादसा हुआ।
कार ड्राइवर ने जैसे ही वाहन को सड़क किनारे उतारने की कोशिश की। इस दौरान कार किनारे में गड्ढे में गिरकर पलट गई। कार में विधायक समेत पांच लोग बैठे हुए थे।
गनीमत रही कि इस हादसे में विधायक समेत लोगों को मामूली चोटें आई। सभी घायलों का मैनपुर अस्पताल ले जाया गया। जहां आरंभिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।