Mother’s Day : CM बघेल का भावुक ट्वीट, लिखा- मेरे होने को हमेशा अधूरा रखता है माँ…देखें तस्वीर पर क्या लिखा

Mother's Day
रायपुर/नवप्रदेश। Mother’s Day : आज मातृ दिवस है। सभी इस दिन मां को अपने अपने हिसाब से याद करते है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी मां को याद करते हुए भावुक ट्वीट किया।
उन्होंने लिखा- आपका न होना, मेरे होने को हमेशा अधूरा रखता है। मां, आप बहुत याद आती हैं। बता दें, सूबे के मुखिया सीएम भूपेश बघेल को अपनी मां से काफी लगाव था। वह हर मदर्स डे पर अपनी मां को प्यार से याद करते हैं।