Convocation In NIT : NIT Raipur में तेरहवें दीक्षांत समारोह का आयोजन, 24 विद्यार्थियों को गोल्ड और 23 को सिल्वर मेडल

Convocation In NIT : NIT Raipur में तेरहवें दीक्षांत समारोह का आयोजन, 24 विद्यार्थियों को गोल्ड और 23 को सिल्वर मेडल

रायपुर, नवप्रदेश। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रायपुर का तेरहवां दीक्षांत समारोह दिनांक 13 मई 2023 को पंडित दीन दयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया | समारोह में सत्र 2021-22 में उत्तीर्ण छात्र – छात्राओं को उपाधि प्रमाण पत्र एवं मेधावी छात्र – छात्राओं को मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10 बजे किया (Convocation In NIT) गया।

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के उत्कृष्ट वैज्ञानिक एवं डायरेक्टर जनरल (एसीई) डॉ. शैलेंद्र वी. गाड़े थे। कार्यक्रम में संस्थान की प्रभारी निदेशिका एवं बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) ए. बी. सोनी एवं अन्य सीनेट सदस्य उपस्थित रहे। दीक्षांत समारोह में छात्र और उनके परिवार के एक सदस्य भी शामिल (Convocation In NIT) हुए।

समारोह के प्रारंभ से पहले शोभायात्रा निकाली गई , जिसमें संस्थान के कुलसचिव की अगुवाई में मुख्य अतिथि ,संस्थान की प्रभारी निदेशिका, सभी डीन व् विभागाध्यक्ष शामिल हुए | मुख्य अतिथि, निदेशक, रजिस्ट्रार, डीन, विभागाध्यक्षों, संकाय सदस्यों व् विद्यार्थियों के स्वागत के बाद राष्ट्रगीत गाया गया ।

एनआईटी रायपुर की निदेशिका, डॉ. (श्रीमती) ए. बी. सोनी ने संस्थान की गरिमा और उत्कृष्ट विरासत को बरकरार रखते हुए भाषण देकर समारोह की शुरुआत की, उन्होंने संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए संस्थान के भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया| 

उन्होंने भविष्य में संस्थान में पढने वाले विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधायें उपलब्ध कराने की बात की| इसके बाद, डॉ. शैलेंद्र वी गाडे ने दीक्षांत भाषण दिया और शानदार शब्दों के साथ अपनी बात सभी के समक्ष रखी।

उन्होंने सभी विद्यार्थियों के निरंतर प्रयासों की प्रशंसा की | सभी छात्र छात्राओं को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए , उन्होंने उन्हें जीवन में उत्तम लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

संस्थान के अंडर ग्रेजुएशन के 896 स्टूडेंट्स, पोस्ट ग्रेजुएशन के 238 स्टूडेंट्स और पीएचडी के 80 रिसर्चर सहित संस्थान के कुल 1214 स्टूडेंट्स डिग्री के पात्र (Convocation In NIT) रहे | कार्यक्रम के एक दिन पहले 730 विद्यार्थीयों ने फिजिकल पंजीकरण कराया,जिस दौरान विद्यार्थीयों का पंजीकरण और किट वितरण किया गया।

सबसे पहले संस्थान के पी एच डी और एम टेक के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान किये गए , इसके बाद संस्थान के मेधावी छात्रों के प्रदर्शन को सम्मानित करते हुए 24 छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किये गए जिसमें की 13 अंडरग्रेजुएट तथा 11 पोस्ट ग्रेजुएट छात्र शामिल हैं |

23 छात्रों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया जिसमें की 12 अंडरग्रेजुएट तथा 11 पोस्ट ग्रेजुएट छात्र मौजूद थे। संस्थान के कुल 47 मेधावी छात्रों को मेडल से नवाजा गया। समारोह में बैच 2021-22 की ओवर ऑल टॉपर एवं इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की टॉपर छात्रा येलेटी श्री सत्यालक्ष्मी को दो गोल्ड मेडल से नवाजा गया। इसके बाद सभी अन्य विद्यार्थियों को भी डिग्री प्रदान किया गए |

अंत में, सभी छात्र छात्राओं ने आधिकारिक शपथ ग्रहण किया , सभी विद्यार्थियों ने डॉ. (श्रीमती) ए. बी. सोनी द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु कहे गए शब्दों को दोहराया।

डॉ. शैलेंद्र गाडे ने संस्थान में अपनी कुछ यादगार यादों को स्मरण करते हुए ,अभिवादन के रूप में संस्थान को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। इसके बाद श्री गाड़े को संस्थान द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *