Villagers Reached Collectorate : पंचायत सचिव से त्रस्त जनता द्वारा चुने गए पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर दरबार!
गरियाबंद, जीवन एस साहू/नवप्रदेश। जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत डोंगरीगांव के पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामीण आज पंचायत सचिव कीर्तन साहू की शिकायत लेकर अधिकारियों तक पहुंचे।
ग्रामीणों ने कलेक्टर प्रभात मलिक , जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, एस डी एम भूपेंद्र कुमार साहू सहित जनपद सीईओ नरसिंह ध्रुव को फर्जी आहरण के संबंध आवेदन सौंपा जिस पर जांच तथा कार्यवाही की मांग की गई (Villagers Reached Collectorate) है।
उप सरपंच आरती ध्रुव , जनपद सदस्य रमशीला बाई ,पंच सरोजनी रात्रे , प्रमिला ध्रुव , तिलोसरी सहिस , संतोषी सहित ग्राम पटेल परस राम ध्रुव आदि ने अधिकारियों को बताया कि ग्राम डोंगरीगांव में वर्ष 2022 – 23 में 15 वें वित्त योजना की राशि से निर्माण कार्य किया जाना बताकर फर्जी आहरण किया गया है।
इनमें सामुदायिक रंगमंच निर्माण , शौचालय मरम्मत , सार्वजनिक नल -जल मरम्मत एवं पाइप लाइन विस्तार साथ ही विद्युत एवं स्ट्रीट लाइट रख रखाव मरम्मत के नाम पर लाखों रुपयों की राशि का आहरण कर लिया गया है, जबकि गांव में इस तरह का कोई कार्य ही नहीं हुआ (Villagers Reached Collectorate) है।
विधायक विकास निधि से भी गलत तरीके से बिना वर्क कोड बगैर वर्क नेम प्रदर्शित किये राशि का आहरण किया गया है। बताया जा रहा है कि सचिव कीर्तन साहू द्वारा कार्य योजना में जो वर्ककोड जुड़े नही है उसे भी गलत तरीके से प्रदर्शित कर राशि आहरण की गई है। पंचायत प्रतिनिधियों ने इस संबंध में दस्तावेज भी अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किये (Villagers Reached Collectorate) हैं।
सचिव के पंचायत कार्यालय नही आने तथा पंचायत के कार्यों में अभिरुचि नही लेने से ग्रामीण भी बेहद परेशान हैं। फिलहाल ग्रामीणों की शिकायत पर आज अधिकारियों द्वारा गंभीरता दिखाई गई साथ ही शीघ्र जांच तथा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।