Shaurya Rathore : सीबीएसई में 12वीं में शौर्या का कमाल, बढ़ाया शहर व अपने माता-पिता और गुरूजनों का मान….
रायपुर, नवप्रदेश। CBSE की 12 वीं की परीक्षा में शौर्या राठौर ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर राठौर परिवार को गौरवान्वित किया। शौर्या राठौर जनसंपर्क संचालनालय रायपुर में पदस्थ सयुंक्त संचालक धनंजय राठौर की सुपुत्री है। उनकी माँ रोशनी राठौर आकाशवाणी रायपुर में कम्पीयर के रुप में कार्यरत हैं। शौर्या प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही (Shaurya Rathore ) है।
शौर्या राठौर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय बड़ों के आशीर्वाद और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है।