CG Doctor Transfer : 5 CMHO समेत 12 सिविल सर्जन व डॉक्टरों के हुए तबादले...देखें आदेश

CG Doctor Transfer : 5 CMHO समेत 12 सिविल सर्जन व डॉक्टरों के हुए तबादले…देखें आदेश

CG Doctor Transfer: Transfer of 12 civil surgeons and doctors including 5 CMHOs...view order

CG Doctor Transfer

रायपुर/नवप्रदेश। CG Doctor Transfer : स्वास्थ्य विभाग मंगलवार को बड़े बदलाव के बाद बुधवार को 5 जिलों के सीएमएचओ के साथ ही सिविल सर्जन, बीएमओ और कुछ डॉक्टरों के तबादले किए गए हैं। तबादला आदेश में एक दर्जन स्वास्थ्य अधिकारी प्रभावित हुए हैं। बिलासपुर के सीएमएचओ को हटा कर जिला चिकित्सालय बिलासपुर में पदस्थ किया गया हैं।

बता दें कि मंगलवार को आईएएस अधिकारियों की बड़ी लिस्ट में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी एसीएस रेणु पिल्ले को दी गई है। इसके अलावा प्रसन्ना आर., सीआर प्रसन्ना, दयानंद पी. आदि को जिम्मेदारियां दी गई है।

देखें आदेश-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *