Central Govt Announcement : दो दिनों के राजकीय शोक का ऐलान…देखिए आदेश
रायपुर/नवप्रदेश। Central Govt Announcement : आज और कल दो दिनों के राजकीय अवकाश की घोषणा की गई है। केंद्र सरकार ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन के मद्देनजर पूरे देश में दो दिन यानी 26 और 27 अप्रैल को राजकीय शोक की घोषणा की है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार देर रात सभी राज्यों को भेजे एक पत्र में कहा कि बादल का 25 अप्रैल को निधन हो गया और केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि दिवंगत नेता के सम्मान में पूरे देश में 26 और 27 अप्रैल को दो दिनों का राजकीय शोक रहेगा।
पत्र में कहा गया है, ‘शोक के दिनों में, राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधा झुका रहेगा जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और इन दो दिनों में कोई सरकारी समारोह आयोजित नहीं होगा।’ पंजाब के पांच बार के मुख्यमंत्री रहे बादल का मंगलवार को निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।