One year of Bhupesh Government: सीएम का केंद्र पर बड़ा हमला, मोदी व शाह...

One year of Bhupesh Government: सीएम का केंद्र पर बड़ा हमला, मोदी व शाह…

one year of bhupesh government, chief minister bhupesh baghel, attack modi government, navpradesh,

one year of bhupesh government

  • एनआरसी लागू हुआ तो लोगों को कहां भेजेंगे मोदी व शाह
  •  मोदी सरकार की योजनाएं काटने व बांटने वाली
  • मैं नहीं करूंगा एनआरसी रजिस्टर पर दस्तखत
  • कैब के कारण जल रहा देश, छात्रों पर हो रहे हमले

 रायपुर/नवप्रदेश। भूपेश सरकार (one year of bhupesh government) ने मंगलवार 17 दिसंबर को एक साल पूरा कर लिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री (chief minister bhupesh baghel)  अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही  केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे (attack modi government) ।

नोटबंदी, जीएसटी से लेकर नागरिकता संशोधन बिल (कैब) व एनआरसी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने (chief minister bhupesh baghel) कहा कि कैब पर ये हाल है तो एनआरसी लागू हुआ तो लोगों को अमित शाह व मोदी कहां भेजेंगे। बघेल ने कहा कि आज केंद्र की भाजपा सरकार पूरे देश के सामने बड़ी चुनौती है।

इनका काम लाेगों को बरगलाने का है, आग लगाने का है। देश में छात्रों पर हमले हो रहे हैं। सरकार (one year of bhupeh government) के एक साल के कामकाज की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग मान रहा है कि यह सरकार उसकी है। जबिक केंद्र पर बरसते हुए (attack modi government) उन्होंने कहा कि मोदी सरकार काटने व बांटने वाली है।

मुख्यमंत्री की बड़ी बातें

  • सीएम ने कहा कि इनकी जितनी भी योजनाएं हैं वो काटने व बांटने वाली हैं।
  • पहले तो लोगों की जेब काटी। लोगों का पैसा बैंकों में जमा कराया, जिसे माल्या जैसे लोग लेकर विदेश भाग गए।
  • बाद में नोटबंदी व जीएसटी लाए। अब अब नागरिकता संशोधन विधेयक बिल (कैब) लाया।
  • इसका असर देश के कई राज्यों में हिंसा के रूप में दिख रहा है। देश जल रहा है।
  • इसके बावजूद गृहमंत्री अमित शाह कहते हैं कि ये तो शुरुआत है। एनआरसी लागू कब करेंगे।
  • एनआरसी लागू करेंगे तो रजिस्टर पर साइन करना होगा, तब साबित होगा कि हिंदुस्तानी है।
  •  किसी की खेती नहीं है, कोई पढ़ा लिखा नहीं है, कोई अपना गांव-राज्य छोड़कर दूसरे राज्यों में हैं।
  • ऐसे लोग कैसे प्रमाणित करेंगे कि वे वहां सौ साल से रह रहे हैं।
  • यदि उन्होंने प्रमाणित नहीं किया तो अमित शाह व मोदी उन्हें कहां भेजेंगे।
  • मैं ऐलान करता हूं कि एनआरसी लागू होगा तो मैं रजिस्टर पर दस्तखत नहीं करूंगा।
  • -देश की मूल समस्याओंं से ध्यान भटकाने का काम कर रहा है।
  • ध्रुवीकरण का काम कर लोागों को बांटा जा रहा है।
  • भाजपा व मोदी सरकार हिंदुओं के लिए कोई काम नहीं किया, सिर्फ डरा-डराकर वोट ले रहे हैं।

सर्जिकल स्ट्राइक की बदौलत आए सत्ता में

  • मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी व जीएसटी के बाद बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक की, बदला लिया।
  • लेकिन ये आज तक नहीं बताया कि पुलवामा में हमारे जवानों पर हमला कैसे हुआ, वे कैसे शहीद हुए।
  • कैसे इतने बड़े पैमाने पर वहां आरडीएक्स आया।
  • इसकी (सर्जिकल स्ट्राइक) बदौलत उनकी चुनावी नैया पार हो गई। सत्ता में आ गए।

ऐसे गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां

देशभर में हो रही छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा

  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने एक साल का लेखा जोखा पेश किया। इस मौके पर सालभर के कामकाज पर ‘छतीसगढ़ सेवा जतन के एक साल’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया।
  • उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल की चर्चा देशभर में हो रही है, छत्तीसगढ़ के मॉडल के रूप में। राहुलजी जहां भी जाते हैं छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा करते हैं। उन्होंने सालभर की सफलता का श्रेय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिया है।

हर वर्ग को लग रहा यह उनकी है सरकार

  • उन्होंने कहा कि राहुल गांधीजी ने हमसे कहा था कि सभी वर्गों को लगना चाहिए कि यह सरकार उनकी सरकार है।
  • और आज वहीं हो रहा है। प्रदेश के हर वर्ग को लग रहा है कि यह सरकार उनकी सरकार है, फिर चाहे बात किसानों की हो, युवाओं की हो, आदिवासियों की हो या व्यापारियों की।

आदिवासियों की जमीन वापसी का काम सिर्फ छत्तीसगढ़ में

  • दुनिया में आदिवासियों की जमीन लेने का काम होता है।
  • लेकिन पहली बार आदिवासियों की जमीन वापसी का काम छत्तीसगढ़ में हुआ।
  • एक साल के अंदर ही 10 गांव के 4200 आदिवासियों की जमीन हमारी सरकार के एक साल के कार्यकाल में उन्हें वापस कर दी गई।

हमारे काम में अड़ंगे डाल रही भारत सरकार

  • बघेल ने कहा कि आम जनता का विश्वास सरकार पर है साथ ही उम्मीद भी है।
  • लिहाजा सरकार भी तेजी से काम कर रही है। लेकिन इसमें अड़ंगे डाले जा रहे हैं।
  • भारत सरकार अड़ंगे डाल रही है। हमारी योजनाएं आम जनता के अनुरूप बनी हैं, इसलिए सब कार्यक्रम सफल हो रहे हैं।
  • हमने ऋण माफी की, किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदा, तेंदूपत्ता को 4000 का भाव दिया, 58 लाख परिवारों को पीडीएस से जोड़ा।
  • इन सभी कामों पर किसी ने उंगली नहीं उठाई।
  • बिजली बिल आधा हो गया। सभी को विश्वास है कि सरकार ने जो वादे किए वो पूरे हो रहे हैंं।

प्रदेश भाजपा पर भी ली चुटकी, कहा 1500 गोठान बन गए, और ये पूछते हैं कि पैसा कहां गया

  • हमें पूछा जा रहा है कि ऋण माफी के लिए पैसा कहां से आया, धान को 2500 रुपए देने पैसा कहां से आया।
  • 1500 गोठान बन गए और भाजपा वाले खोजते हैं कि इसका पैसा कहां गया।
  • विधानसभा में पूछते हैं कि बजट का पैसा कहां गया। हम कहते हैं कि 1500 नहीं अब 3000 गोठान बनाएंगे।
  • हमारी सरकार एक-एक पैसे का सदुपयोग कर रही है, इसलिए सब सफल हो रहा है।
  • गोठान योजना सिर्फ शासकीय योजना नहीं है बल्कि इसका संचालन ग्रामीण कर रहे हैं।

झारखंड में बोले सीएम बघेल- कांग्रेस निभाती है हर वादा

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *