Wife of Gangster Atiq Ahmed : एक पुलिस वाली की बेटी ‘शाइस्ता परवीन’ कैसे बनी मोस्ट वांटेड…पढ़ें Crime History

Wife of Gangster Atiq Ahmed : एक पुलिस वाली की बेटी ‘शाइस्ता परवीन’ कैसे बनी मोस्ट वांटेड…पढ़ें Crime History

Wife of Gangster Atiq Ahmed: How Shaista Parveen, the daughter of a police officer, became the most wanted… read

Wife of Gangster Atiq Ahmed

प्रयागराज/नवप्रदेश। Wife of Gangster Atiq Ahmed : उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश तेज हो गई है। पुलिस प्रशासन ने शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम रखा है। बता दें कि 24 फरवरी को हुए उमेशपाल हत्याकांड के बाद से ही शाइस्ता फरार चल रही है।

कयास लगाए जा रहे थे कि अतीक के मरने के बाद शाइस्ता खुद को सरेंडर कर देगी, लेकिन वह अभी तक पुलिस की गिरफ्तार से दूर है। शाइस्ता का नाम उत्तर प्रदेश के मोस्ट वान्टेड की सूची में शामिल है। आज आपको बताएंगे कि पुलिस वाले की बेटी शाइस्ता परवीन कैसे मोस्ट वान्टेड बन गई। शाइस्ता की क्राइम हिस्ट्री क्या है और कैसे उसने अतीक के जेल में होने के बाद भी माफियागिरी जारी रखा।

जानें शाइस्ता के शुरुआती जीवन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाइस्ता परवीन की आयु 50 वर्ष हो गई है। उसकी और अतीक की शादी साल 1996 में हुई थी। शाइस्ता एक पुलिस वाले की बेटी है। उसके पिता का नाम मोहम्मद हरून है, जो कि अपने परिवार के साथ प्रयागराज के दामूपुर में रहते हैं। शादी से पहले वह पुलिस क्वाटर में ही अपने पिता के साथ रहती थी। शाइस्ता अपने 6 भाई बहनों में से सबसे बड़ी है। वह जिस स्कूल में पढ़ती थी, उसके रिटायर्ड प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल के दिनों में शाइस्ता काफी शांत स्वभाव की थी। वह सभी पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग में भी शामिल होती थी। बता दें कि अतीक के जेल में जाने के बाद शाइस्ता ही अतीक के सारे काले धंधे चलाती थी।

शाइस्ता परवीन की पढ़ाई प्रयागराज से हुई

शाइस्ता परवीन की पढ़ाई प्रयागराज से हुई शाइस्ता परवीन की शिक्षा प्रयागराज में हुई है। उसने ग्रेजुएशन किया है। 12वीं तक की पढ़ाई किदवई गर्ल्स इंटरकॉलेज से की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वो घर का कामकाज ही देखती थी। हालांकि, शाइस्ता परवीन दिमाग की बहुत तेज बचपन से ही थी। कहा जाता है कि वह मैथ में इनटेलिजेंट थी।

1996 में अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन की शादी

साल 1996 में 10वीं पास अतीक अहमद की जु्र्म की दुनिया और राजनीति में जोरदार चर्चा होने लगी थी। अतीक के पास करोड़ों की संपत्ति हो गई थी। इसी साल शाइस्ता परवीन का परिवार उसके घर रिश्ता लेकर गया था। दोनों के परिवार के बीच पहले से जान पहचान थी। शाइस्ता अतीक अहमद से ज्यादा पढ़ी लिखी थी। इसलिए अतीक अहमद ने रिश्ता मंजूर कर लिया। अतीक और शाइस्ता के कुल 5 बच्चे हैं। इनमें से अब असद की एनकाउंटर में मौत हो गई। उसके बचे बेटों के नाम अली, उमर अहमद, अहजान और अबान हैं।

शाइस्ता-अतीक ने रची उमेशपाल को मारने की साजिश

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि शाइस्ता अपने पति अतीक अहमद से मिलने के लिए साबरमती जेल गई हुई थी। यहीं पर दोनों ने मिलकर उमेशपाल की हत्या की साजिश की थी। अतीक ने एक पुलिस वाले का नाम बताते हुए एक फोन भिजवा देने को कहा। इसके बाद अतीक ने जेल में बैठे-बैठे उमेश पाल की हत्या की साजिश रच डाली। वहीं, एक प्रॉपर्टी डीलर ने भी आरोप लगाया कि शाइस्ता उसे बार-बार फोन कर उगाही करती है। इसी कारण से उमेशपाल की हत्या के बाद उनकी पत्नी जया पाल ने अतीक और अन्य शूटर्स समेत शाइस्ता परवीन के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई।

शाइस्ता की क्राइम हिस्ट्री

शाइस्ता परवीन के खिलाफ 2009 में 4 केस दर्ज किए गए थे। इनमें से एक केस हत्या को लेकर है, जबकि तीन अन्य धोखाधड़ी को लेकर है। फिलहाल तीनों केस सीजेएम अदालत में है। 2021 में शाइस्ता ने एआईएमआईएम ज्वाइन कर लिया था। इसके बाद साल 2023 में उसने बीएसपी में आने का फैसला किया। उसे लगा था कि बसपा उन्हें मेयर का टिकट दे देगी, लेकिन उमेशपाल की हत्या के बाद बसपा ने उन्हें टिकट देने से साफ मना (Wife of Gangster Atiq Ahmed) कर दिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *