Dr Raman Singh कवर्धा के जिस वार्ड से रहे पार्षद वहां रोचक हुआ मुकाबला |

Dr Raman Singh कवर्धा के जिस वार्ड से रहे पार्षद वहां रोचक हुआ मुकाबला

dr raman singh, kawardha urban body election, navpradesh,

dr raman singh

डॉ. रमन सिंह का कवर्धा दौरा, वार्ड नंबर 19 का मुकाबला हुआ रोचक

कवर्धा/नवप्रदेश। प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह (dr raman singh) ने भी कवर्धा नगरीय निकाय चुनाव (kawardha urban body election) में कभी अपना भाग्य आजमाया था। उन्हें जीत भी मिली थी।

जिस वार्ड क्रमांक 19 से कभी डॉ. रमन (dr raman singh) पार्षद रहे वहां इस बार मुकाबला रोचक हो गया है। इस वार्ड से 4 दावेदार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Urban Body Election: भाजपा के घोषणा पत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य पर फोकस

इस वार्ड से जहां वर्ष 2014 से कांग्रेस के पार्षद संतोष नामदेव रहे वहीं अब उनकी धर्मपत्नी सुरेखा नामदेव कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं। इसके साथ ही विद्या नामदेव भी इसी वार्ड में वर्ष 1999 से 2004 तक कांग्रेस से पार्षद रह चुकी हैं।

लेकिन इस बार वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही है। सरिता ठाकुर भाजपा से चुनावी रणभूमि में उतरी हुई हैं तो शिवसेना से पायल राजपूत भी इस चुनवा में जीत हासिल करने कड़ी मेहनत कर रही है।

27 वार्ड का परिणाम एकतरफ व वार्ड क्रमांक 19 का एकतरफ

कवर्धा नगरीय निकाय चुनाव (kawardha urban body election) के 27 वार्ड का परिणाम एक तरफ और वार्ड क्रमांक 19 का परिणाम एक तरफ देखा जाता है। अब देखना यह होगा कि जनता इन 4 प्रत्याशियों में से किसे अपना आशीर्वाद प्रदान करती है। सभी प्रत्याशी जीत हासिल करने जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।

डॉ. रमन-शराब बंदी ही बापू को श्रद्धांजलि, मंत्री- करेंगे पर गुजरात, बिहार के जैसे नहीं

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *