Arun Saw : 74 हजार बेरोजगारी भत्ते के आवेदनों ने राज्य में बेरोजगारी ना होने के दावों की पोल खोली

Arun Saw : 74 हजार बेरोजगारी भत्ते के आवेदनों ने राज्य में बेरोजगारी ना होने के दावों की पोल खोली

Knife attack on Khujji MLA Channi :

Knife attack on Khujji MLA Channi :

रायपुर/नवप्रदेश। Arun Saw : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव ने कहा है कि प्रदेश सरकार युवा बेरोजगारों के साथ छल-कपट करने पर आमादा है। प्रदेश की भूपेश सरकार ने एक तो साढ़े चार वर्षों तक वादे के बावजूद युवकों को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया, और अब तमाम मुश्किल शर्तों के बावजूद आए 74 हजार आवेदनों में से 83 फ ीसदी आवेदन अस्वीकृत पड़े हैं।

साव ने कहा कि बेरोजगारी भत्ते पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राजनीतिक पाखण्ड का यह ताजा प्रमाण है। छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत  अब तक 74 हजार से ज्यादा आवेदन  प्राप्त हो चुके हैं। बेरोजगारी भत्ते को लेकर, पूरे परिवार के बेरोजगार होने 12वीं उत्तीर्ण होने, 2 साल पूर्व पंजीयन होने, परिवार की आय ढाई लाख से ज्यादा नहीं होने जैसे कई अन्य जटिल नियम कायदे कानून होने के बावजूद 74 हजार युवाओं ने इस हेतु आवेदन किया है इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कितनी रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी कांग्रेस के कुशासन की वजह से है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *