CM Baghel 17 अप्रैल को 84 नए सफाई वाहनों की देंगे सौगात...40 करोड़ रूपए की लागत से 5 शहरी सड़कों का सौंदर्यीकरण...

CM Baghel 17 अप्रैल को 84 नए सफाई वाहनों की देंगे सौगात…40 करोड़ रूपए की लागत से 5 शहरी सड़कों का सौंदर्यीकरण…

CM Baghel will gift 84 new cleaning vehicles on April 17... Beautification of 5 urban roads at a cost of Rs 40 crore...

CM Baghel

रायपुर/नवप्रदेश CM Baghel : उत्तर रायपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान 17 अप्रैल को रायपुर शहर को 84 नए सफाई वाहनों की बड़ी खेप भी मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 करोड़ 12 लाख रूपए की लागत के इन छोटे-बड़े वाहनों का लोकार्पण करेंगे।

इन वाहनों के नगर निगम के सफाई बेड़े में शामिल हो जाने से निगम क्षेत्र में कचरा और अन्य दूसरे अपशिष्टों को इकट्ठा करने, उनका परिवहन करने और उनका निष्पादन करने में बड़ी सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री बघेल 30 हाइड्रोलिक टिपर, 20 मिनी टिपर, 7 यूटिलिटी विकल्प, 5 वैक्यूम सक्शन मशीन, 1 चैन माउंटेड डिगर, 10 तीन क्यूबिक मीटर के हाइड्रोलिक टिपर, 3 मिनी पोकलेन, 1 ट्रैक्टर संचालित वाटर कैनन सिस्टम, 6 कैंफर और 1 बोलेरो वाहन नगर निगम रायपुर को सौपेंगे।

5 शहरी सड़कों के सौंदर्यीकरण के काम की शुरूआत भी होगी-मुख्यमंत्री (CM Baghel) बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ही शहर की 5 सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्यों का भी शुभारंभ करेंगे। लगभग 40 करोड़ रूपए की लागत से यह काम होगा। मुख्यमंत्री जी.ई रोड, वीआईपी रोड, बलौदाबाजार रोड, स्टेशन रोड और पचपेड़ी नाका रोड के सौंदर्यीकरण कार्यों की शुरूआत करेंगे। इसके साथ ही इन सड़कों से जुड़ने वाली छोटी संपर्क सड़कों का भी सौैंदर्यीकरण किया जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *