Project Tiger : पीएम मोदी ने किया बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा...देखें बाघों की आबादी पर अपडेट

Project Tiger : पीएम मोदी ने किया बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा…देखें बाघों की आबादी पर अपडेट

Project Tiger: PM Modi visits Bandipur Tiger Reserve… see updates on tiger population

Project Tiger

मैसूर/नवप्रदेश। Project Tiger : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक दौरे पर हैं। उन्होंने आज राज्य के बांदीपुर और मुदुमलाल टाइगर रिजर्व का दौरा किया। पीएम ने यहां बाघों को बचाने के लिए 50 साल पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर की सालगिरह पर कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया। इसी के साथ उन्होंने आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी कर दिए। 

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को मैसुरु में बाघों की आबादी को लेकर नवीनतम आंकड़ा जारी किया और बताया कि 2022 में भारत में बाघों की संख्या 3,167 थी। आंकड़ों के अनुसार, देश में 2006 में बाघों की आबादी 1411, 2010 में 1706, 2014 में 2226, 2018 में 2967 और 2022 में 3167 थी।

पीएम ने कहा, “दशकों पहले भारत से चीते विलुप्त हो गए थे, हम शानदार चितों को नामीबिया और दक्षिण अफ्रिका से भारत लेकर आए। कुछ दिन पहलेही कूनो नेशनल पार्क में 4 सुंदर शावकों ने जन्म लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में बाघों की संख्या के आंकड़े जारी करने के बाद कहा कि हम सभी एक बेहत महत्वपूर्ण पड़ाव के साक्षी बन रहे हैं, प्रोजेक्ट टाइगर को 50 वर्ष हो गए हैं। भारत ने न सिर्फ टाइगर को बचाया है बल्कि उसे फलने फूलने का एक बेहतरीन ईको सिस्टम दिया है।

पीएम मोदी ने किया सफारी को लेकर ट्वीट किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया और यहां के नजारों का आनंद लिया। पीएम ने एक ट्वीट में कहा, “आज की सुबह खूबसूरत बांदीपुर टाइगर रिजर्व में बिताई और भारत के जंगली जीवन, प्राकृतिक सुंदरता और अनेकता का मजा लिया।”

पीएम मोदी ने जंगल सफारी का लुत्फ उठाया

प्रधानमंत्री मोदी ने कर्नाटक के बांदीपुर बाघ अभयारण्य में रविवार सुबह जंगल ‘सफारी’ का लुत्फ उठाया। बताया गया है कि टाइगर रिजर्व में उनका सफर एक घंटे से ज्यादा का रहा। इस दौरान पीएम ने अभयारण्य में हाथी शिविर का भी दौरा किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के पहाड़ी जिले नीलगिरी के मुदुमलाई में एक हाथी शिविर का दौरा किया। शिविर में हाथियों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। मोदी ने यहां बाघ अभयारण्य के थेप्पक्कडू शिविर में कुछ हाथियों को गन्ना भी खिलाया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *