Swarm Of Scorpions : घर के दरवाजे खुले तो चारों ओर बिच्छु ही बिच्छु, कहां से आए इतने बिच्छु, देखें वीडियो…
नई दिल्ली, नवप्रदेश। सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए ये कोई नहीं जानता। कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं कि वीडियो देखने के बाद यकीन ही नहीं होता कि क्या सच में ऐसा हो सकता है। ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जिसने भी देखा, हैरान रह गया है।
वीडियो देखने के बाद इतना साफ है कि आप भी दंग रह जाएंगे। क्या आपने कभी एक साथ लाखों बिच्छू देखे हैं? तो ऐसे में आपको यह वीडियो देखना (Swarm Of Scorpions) चाहिए। जहां एक कमरे में एक साथ लाखों बिच्छुओं का आतंक है।
आखिर कहां से आए इतने बिच्छू?
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कमरे में कई बिच्छू नजर आ रहे हैं। इतनी बड़ी मात्रा में बिच्छुओं को देखकर हर कोई हैरान है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक दो छोटे स्टीक से बिच्छुयों को खोदकर निकाल रहा (Swarm Of Scorpions) है।
उसी दीवार पर बिच्छू भी देखे जा सकते हैं। वाकई यह वीडियो अपने आप में हैरान कर देने वाला है। इस वीडियो को देखने के बाद अच्छे-अच्छे लोगों की हवा घूम हो गयी है।