IAS Posting Breaking : ट्रेनी IAS अफसरों को मिली फिल्ड पोस्टिंग…देखें आदेश सूची
रायपुर/नवप्रदेश। IAS Posting Breaking : 2022 बैच के ट्रेनी IAS अफसरों को फील्ड पोस्टिंग मिली है। राज्य सरकार ने 2022 बैच के तीन ट्रेनी IAS अफसरों को सहायक कलेक्टर के तौर पर अलग-अलग जिलों में फिल्ड पोस्टिंग मिली है। नम्रता चौबे को बलौदाबाजार-भाटापारा, प्रखर चंद्राकर कांकेर और युवराज मरमट को रायगढ़ सहायक कलेक्टर बनाया गया है।
ये सभी ट्रेनी IAS मसूरी के लाल बहादूर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में पहले दौर की ट्रेनिंग के बाद नये पदस्थापित जिलों में कार्यभार ग्रहण करेंगे।