CM Bhent Mulakat : भेंट मुलाकात तैयारी जोरों पर…2 अप्रैल को दुर्ग ग्रामीण-3 को भिलाई- 4 अप्रैल को दुर्ग जिले में कार्यक्रम

CM Bhent Mulakat : भेंट मुलाकात तैयारी जोरों पर…2 अप्रैल को दुर्ग ग्रामीण-3 को भिलाई- 4 अप्रैल को दुर्ग जिले में कार्यक्रम

CM Bhent Mulakat: Meeting preparation in full swing… Durg Rural on 2nd April- Bhilai on 3rd – Program in Durg district on 4th April

CM Bhent Mulakat

भिलाई/नवप्रदेश। CM Bhent Mulakat : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे प्रदेश भर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर रहे हैं। उनका अगला कार्यक्रम दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर और भिलाई नगर व वैशाली नगर विधानसभा में होना है। यहां कार्यक्रम की डेट लगभग तय हो गई है। सीएम का भेंट मुलाकात कार्यक्रम 2 से 4 अप्रैल तक लगातार दुर्ग जिले में रहेगा। इसकी आधिकारिक घोषणा भी जल्द हो जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाइवासियों से भेंट मुलाकात करने जल्द ही दुर्ग और भिलाई आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम की अधिकारी घोषणा तो नहीं हुई, लेकिन सबकुछ तय शेड्यूल से हुआ तो 3 अप्रैल को वो भिलाई की भिलाई नगर और वैशाली नगर विधानसभा में आएंगे। उनके कार्यक्रम के आयोजन के संकेत मिल गए हैं। इसे देखते हुए भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी कार्यक्रम की तैयारी में जुट गई है।

तैयारी को लेकर सेक्टर क्षेत्र कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक 3, 4 और 5 के पदाधिकारियों की सोमवार को बैठक भी आयोजित की गई है। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, विधायक भिलाई नगर देवेंद्र यादव महापौर नीरज पाल ब्लॉक अध्यक्ष, गौरव साहू, धनेश्वरी साहू, प्रमोद प्रभाकर सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

31 को फाइनल हो जाएगा कार्यक्रम का शेड्यूल

सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने दुर्ग कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से भी बात की है। कलेक्टर ने कहा कि डेट तय होते ही 31 मार्च तक वो कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल तय कर लेंगे। सीएम के कार्यक्रम का रूट भी तय हो जाएगा।

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि बैठक में उन्होंने कार्यक्रम को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं। पूरी योजना बना ली गई है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम इस तरह से होगा जिससे मुख्यमंत्री सीधे लोगों से आसानी से मिलकर बातचीत कर सकें। उनकी समस्याओं को सुन सकें और उसका समाधान भी कर सकें। इसके लिए पूरी व्यवस्था ( Bhent Mulakat) बनाने से लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *