ED Raid in CG : ब्रेकिंग न्यूज…छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगपति-विधायक सहित कई शहरों में ईडी के छापे
रायपुर/नवप्रदेश। ED Raid in CG : छत्तीसगढ़ में मंगलवार को सुबह ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने राजधानी रायपुर के साथ साथ भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में छापेमारी की है। जो नाम सामने आ रहे हैं, उनमें छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगपति कमल सारडा और विधायक शामिल हैं।
सारडा के देवेंद्र नगर स्थित दफ्तर में छापे की सूचना है। जानकारी के मुताबिक कोल परिवहन में कथित अवैध लेवी और जमीन खरीद बिक्री के धंधे से जुड़े लोगों के यहां छापे की खबर है। इसके अलावा मंदिर हसौद (ED Raid in CG) के बहनाकाड़ी में जमीन ब्रोकर का भी नाम आ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक के ठिकाने पर ईडी की टीम आज सुबह-सुबह पहुंची, जहां फिलहाल दस्तावेजों को देखने का काम चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक रायपुर के अलावा भिलाई, बिलासपुर, रायगढ़ में ED की टीम पहुंची हुई है। वहीं मंदिर हसौद में एक प्रॉपर्टी बिजनेसमैन और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर भी ED की टीम ने दबिश दी है। फिलहाल विस्तृत जानकारी नहीं आ पाई है।