HRA Hike : केन्द्रीय कर्मचारियों की फिर हुई बल्ले-बल्ले, DA के बाद अब HRA को मिली हरी झंडी

HRA Hike : केन्द्रीय कर्मचारियों की फिर हुई बल्ले-बल्ले, DA के बाद अब HRA को मिली हरी झंडी

नई दिल्ली, नवप्रदेश। केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर आ रही है। सरकार डीए के बाद अब एचआरए में बढ़ोत्तरी की तैयारी कर रही है। जल्द ही कर्मचारियों को एचआर के रुप में तोहफा मिलने जा रहा है। हाल में डीए में हुई बढ़ोत्तरी के बाद अब कर्मचारियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने जा रहा (HRA hike) है।

अब सरकार कर्मचारियों आर्थिक लाभ दिलाने एचआरए बढ़ाने की तैयारी में लग गई है। सरकार जल्द ही एचआरए बढ़ाए जाने का ऐलान करने जा रही है।

केन्द्र का मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों का एचआरए अब कभी भी इजाफा का ऐलान कर सकती है। सूत्रों से मिल रही जानकारी की मानें तो सरकार ने तैयारी पूरी कर ली (HRA hike) है।

इसके लिए सरकार की तरफ से पहले ही अधिसूचना जारी की जा चुकी है। फाइनेंशियल ईयर financial year 2023-24 के आखिर तक सरकार HRA में इजाफा कर सकती है। अगर महंगाई भत्ता 50 फीसदी के लेवल पर पहुंच जाता है तो उस स्थिति में सरकार HRA रिवाइज कर सकती है। इस समय पर कर्मचारियों को मिलने वाला डीए 42 फीसदी हो चुका (HRA hike) है।

जुलाई 2021 में जब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 25 फीसदी क्रॉस हो गया है तो उसके बाद में सरकार ने HRA को रिवाइज कर दिया था, जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हुआ था। फिलहाल अब जब डीए 50 फीसदी पहुंच गया है। तब सरकार एक बार फिर से HRA रिवाइज करने जा रही है।

इस बार सरकार हाउस रेंट अलाउंस में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करने के मूड में नजर आ रही है। इस समय कर्मचारियों को 27 फीसदी की दर से एचआरए मिल रहा है यानी यह बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगी। यह 30 फीसदी तब होगा जब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *