Lightning Strike Breaking : बिजली गिरने से 350 भेड़-बकरियों की मौत…इतने पशुओं की मौत से ग्रामीणों में दहशत

Lightning Strike Breaking : बिजली गिरने से 350 भेड़-बकरियों की मौत…इतने पशुओं की मौत से ग्रामीणों में दहशत

Lightning Strike Breaking: 350 sheep and goats died due to lightning… Panic among the villagers due to the death of so many animals

Lightning Strike Breaking

उत्तरकाशी/नवप्रदेश। Lightning Strike Breaking : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में शनिवार रात को बिजली गिरने से 350 से ज्यादा भेड़-बकरियां की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भटवाड़ी ब्लॉक के बारसू गांव के तीन लोग अपनी हजार से ज्यादा भेड़-बकरियों को ऋषिकेश से उत्तरकाशी लेकर जा रहे थे।

रात को वे डुंडा तहसील के खट्टूखाल (Lightning Strike Breaking) के पास पहुंचे थे। इस दौरान लगातार बारिश हो रही थी और तेज आंधी चल रही थी। रात करीब 9 बजे बिजली गिरी और उसकी चपेट में आने से 350 से ज्यादा भेड़-बकरियों की मौत हो गई।

एक साथ इतने जानवरों की मौत होने से गांव वाले लोग घबरा गए। उन्होंने भटवाड़ी ब्लॉक की प्रमुख विनीता रावत को घटना की जानकारी दी। विनीता रावत ने डीएम और जिला आपदा प्रबंधन विभाग को घटना के बारे में बताया।गांव के रहने वाले जगमोहन रावत ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी भी बिजली गिरने से इतने जानवरों की मौत एक साथ नहीं हुई है।

नुकसान का पता लगाने के लिए जाएगी टीम

डुंडा के तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान (Lightning Strike Breaking) ने कहा कि आज प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर पहुंचेगी। इसके बाद ही कुल नुकसान और मौत के कारणों का पता चल सकेगा। आपदा प्रबंधन डिपार्टमेंट की टीम भी मौके पर जाएगी और जिला प्रशासन को अपनी रिपोर्ट देगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *