Paddy Breaking : सीएम ने किया बड़ा ऐलान...अगले सीजन से छत्तीसगढ़ के किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदेंगे धान

Paddy Breaking : सीएम ने किया बड़ा ऐलान…अगले सीजन से छत्तीसगढ़ के किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल खरीदेंगे धान

Paddy Breaking: CM made a big announcement… From next season, will buy paddy at 20 quintals per acre from the farmers of Chhattisgarh

Paddy Breaking

रायपुर/नवप्रदेश। Paddy Breaking : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। अब प्रदेश में 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदा जायेगा। अभी तक ये सीमा 15 क्विंटल प्रति एकड़ की थी। विनियोग पर जवाब के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात का ऐलान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हमने निर्णय लिया है कि अब सरकार किसानों से 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदेगी। मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि एक अप्रैल से आवासहीनों का सर्वे होगा जिन्हें क्रमबद्ध तरीके से आवास उपलब्ध कराया जायेगा। उज्ज्वला योजना और शौचालय का भी सर्वे होगा विपक्ष के लोग सहमत है कि नही बताएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मड़वा में स्थापित पावर प्लांट देश का सबसे (Paddy Breaking) महंगा प्लांट है, जितनी जमीन जरूरत थी उससे तीन गुना ज्यादा जमीन ली गई। शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक योजना का लाभ दिया जा रहा है। पहले जहां बीमा योजना के लिए 2 से 3 साल लग जाते थे। लेकिन अब संग्राहकों को बीमा योजना का लाभ 2 से 3 माह में मिल जाता है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *