Big Road Accident : छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-बस में भिड़ंत, 20 घायल, ट्रक में फंसा रहा चालक
कवर्धा, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में बुधवार दोपहर एक ट्रक और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जा रहा है कि ओवरटेक करने की चक्कर में तेज रफ्तार बस ने ट्रक को टक्कर मार दी। इसके चलते ट्रक चालक केबिन में ही फं स गया। करीब आधे घंटे की मश्क्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। हादसे के बाद बस चालक भाग निकला (Big Road Accident) है। जानकारी के मुताबिक, पंडरिया से बस बुधवार को कवर्धा जा रही थी।
चालक काफी तेज बस चला रहा था। दोपहर करीब 12 बजे वो नेशनल हाईवे पर ग्राम हरिनछपरा के पास पहुंची थी कि ओवरटेक करने की चक्कर में सामने से आ रही ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार था कि बस के आगे का शीशा टूट गया और वह ट्रक में जा घुसी।
इसके चलते ट्रक का केबिन दब गया और चालक अंदर ही फं स गया। हादसे के समय बस में 30 से ज्यादा लोग बैठे हुए थे। टक्कर लगते ही चीख-पुकार मच गई। सबसे ज्यादा चोट बस में सामने की ओर बैठे लोगों और ट्रक चालक को आई (Big Road Accident) है। हादसा होते देख राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद कवर्धा कोतवाली और पोंड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। वहीं ट्रक में फंसे चालक को निकालने में काफ ी मशक्कत करनी पड़ी। उसका पैर टूट गया था और वह अंदर बुरी तरह से फं सा था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे बाहर निकाला। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया (Big Road Accident) है।