Tomarrow Holiday In Chhattisgarh : कल छत्तीसगढ़ में अवकाश घोषित, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

Tomarrow Holiday In Chhattisgarh : कल छत्तीसगढ़ में अवकाश घोषित, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

Blackboard with holiday text on the beach

रायपुर/नवप्रदेश। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप 23 मार्च 2023 दिन गुरूवार को चेट्रीचंड्र (चैतीचांद) महोत्सव के लिए राज्य के सभी नगर निगम व नगर पालिका क्षेत्रों में सामान्य अवकाश रहेगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा सामान्य अवकाश की अधिसूचना जारी की गई (Tomarrow Holiday Chhattisgarh) है।

इस दौरान राज्य में सभी बैंक एवं अन्य शासकीय वित्तीय संस्थाएं, कोषालय, उप कोषालय, सहकारी बैंक आदि खुले रहेंगे। नया रायपुर स्थित सभी शासकीय कार्यालय खुले रहेंगे। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सभी शासकीय कार्यालय खुले (Tomarrow Holiday Chhattisgarh) रहेंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में एक आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि समस्त शालाओं में 23 मार्च को पूर्व से निर्धारित परीक्षाएं यथावत् रहेगी। शेष के लिए 23 मार्च चेट्रीचंड्र (चैतीचांद) महोत्सव का अवकाश (Tomarrow Holiday Chhattisgarh) रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *