Gaurav Dwivedi Meet Actor Ramcharan : सीएम बघेल के सलाहकर गौरव द्विवेदी ने रामचरण से की मुलाकात, एक्टर को पहनाया राजकीय गमछा, छग आने का दिया न्यौता

Gaurav Dwivedi Meet Actor Ramcharan : सीएम बघेल के सलाहकर गौरव द्विवेदी ने रामचरण से की मुलाकात, एक्टर को पहनाया राजकीय गमछा, छग आने का दिया न्यौता

नई दिल्ली, नवप्रदेश। लॉस एंजिलिस में 95वें ऑस्कर समारोह में सिरकत करने के बाद और भारत के झंडे गाड़ने के बाद बीते दिन यानि की शुक्रवार को अभिनेता रामचरण तेजा दिल्ली पहुंचे।

जहां सीएम बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने उनसे मुलाकात की और उन्होने पारम्परिक तरीके से राजकीय गमछा पहनाकर स्वागत और सम्मान (Gaurav Dwivedi Meet Actor Ramcharan) किया।

इस दौरान गौरव द्विवदी ने उन्हे छ्त्तीसगढ़ के बारे में  और यहां कि फिल्म पॉलिसी के बारे में जानकारी दी और छ्त्तीसगढ़ आने का न्यौता भी दिया। जिसे रामचरण ने भी बड़े सहज रूप में स्वीकार किया।

वहीं गौरव द्विवेदी ने छग प्रदेश के कौशल्या मंदिर, राम वन पथ गमन और दक्षिण छत्तीसग जहां साउथ सिनेमा का काफी ज्यादा प्रभाव (Gaurav Dwivedi Meet Actor Ramcharan) है।

इस मुलाकात के दौरान गौरव द्विवेदी ने छत्तीसगढ़ में खासतौर पर तैयार किए गए एलोवेरा जूस, इमली कैंडी, रागी कुकीज के गिफ्ट हैंपर बॉक्स भी राम चरण को भेंट किए। इस मौके पर रामचरण भी काफी अभिभूत हुए।

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से एक्टर को भेजी शुभकामनाएं भी गौरव द्विवेदी ने दी। राम चरण ने छत्तीसगढ़ से मिले इस प्यार के लिए शुक्रिया अदा (Gaurav Dwivedi Meet Actor Ramcharan) किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *