Matri Shakti Samman : राज्य स्तरीय मातृ शक्ति सम्मान 11 मार्च को वृंदावन हॉल में...मुख्य अतिथि होंगी मंत्री अनिला भेड़िया

Matri Shakti Samman : राज्य स्तरीय मातृ शक्ति सम्मान 11 मार्च को वृंदावन हॉल में…मुख्य अतिथि होंगी मंत्री अनिला भेड़िया

Matri Shakti Samman: State Level Matri Shakti Samman at Vrindavan Hall on March 11... Minister Anila Bhediya will be the chief guest

Matri Shakti Samman

रायपुर/नवप्रदेश। Matri Shakti Samman : सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था कृति फाइन आर्ट्स एंड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष ममता साहू के नेतृत्व में 11 मार्च को मातृशक्ति सम्मान का आयोजन करेगी। यह कार्यक्रम रायपुर के वृंदावन हॉल में आयोजित किया जाएगा।

इस आयोजन में उन महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने जीवन की तमाम चुनौतियों और बाधाओं को पार कर यह मुकाम हासिल किया है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया, लोकसभा सांसद सुनील सोनी, विशिष्ट अतिथि प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी संस्थान से सविता बहन, बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष शताब्दी सुबोध पाण्डेय, शा.कला एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय की विभागाध्यक्ष डॉ संध्या वर्मा एवं भारत परिषद की स्थानीय संपादक प्रियंका कौशल भी मौजूद रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *