Car Crushed DSP : सायकिल से ड्यूटी जा रहे थे DSP,  तेज रफ्तार कार का बने शिकार, मौके पर ही मौत

Car Crushed DSP : सायकिल से ड्यूटी जा रहे थे DSP,  तेज रफ्तार कार का बने शिकार, मौके पर ही मौत

हिसार, नवप्रदेश। हरियाणा के हिसार में सायकल से ड्यूटी जा रहे डीएसपी को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। घटना में डीएसपी की मौत हो गई। डीएसपी का नाम चंद्रपाल बिश्नोई था।

उन्हें पर्यावरण से काफी लगाव भी (Car Crushed DSP) था। वे लोगों को साइकिल चलाने के लिए जागरूक करते थे। उनकी सेवानिवृत्ति 2028 में होने वाली थी।

जानकारी के मुताबिक डीएसपी का परिवार हिसार आजाद नगर में रहता है। डीएसपी की पत्नी और दो बेटे हैं। चंद्रपाल रोजाना 50 किलोमीटर साइकिल चलाते थे। करीब 53 साल के डीएसपी चंद्रपाल साइकिल चलाते हुए कभी हिसार तो कभी सिरसा तक जाते (Car Crushed DSP) थे।

शनिवार को भी वह रतिया कार्यालय से काम निपटा कर साइकिलिंग करते हुए हिसार के लिए निकले थे और अग्रोहा के पास तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मार दी। डीएसपी चंद्रपाल के पास पहले ट्रैफिक पुलिस का कार्यभार था।

29 जनवरी को ही उन्हें रतिया के डीएसपी का चार्ज दिया गया (Car Crushed DSP) था। वहीं डीएसपी की मौत का समाचार मिलते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई।

इधर, डीएसपी की मौत के बाद पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान की। डीएसपी को राजस्थान नंबर की वैगनार कार ने टक्कर मारी थी, जो अग्रोहा से करीब सात किमी दूर गांव साबरवास के खेतों में खड़ी मिली।

कार का शीशा पूरी तरह से टूटा हुआ था। कार चालक गाड़ी को खेतों में खड़ी करके फरार हो गया। पुलिस गाड़ी की तलाशी लेकर दस्तावेज से पता लगाने में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वो सर्विस लाइन (Breaking DSP Death) के पास नाला बनाने का काम कर रहे थे, तभी उन्हें जोर से आवाज सुनाई दी देखा कि एक कार ने एक साइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सहित दूर सड़क पर जा गिरा और कार चालक अपनी गाड़ी ले कर फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *