Breaking Vidhansabha : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू…भाजपा का जोरदार हंगामा
रायपुर, नवप्रदेश। Breaking Vidhansabha: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन के अविभाषण के साथ छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। हालाकि राज्यपाल के अविभाषण के दौरान बीजेपी विधायकों ने जोरदार हंगामा करते हुए राज्यपाल की स्थिति को स्पष्ट करने को (Breaking Vidhansabha) कहा।
बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राज्यपाल महोदय से कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार राज्यपाल के खिलाफ कोर्ट गई है तो पहले यह स्पष्ट होना चाहिए कि सरकार को राज्यपाल पर भरोसा है या नही।
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। राज्यपाल का अंग्रेजी में अभिभाषण में विपक्ष ने जबर्दस्त तरीके से व्यवधान डाला। बीजेपी विधायकों ने अंग्रेजी में अभिभाषण पढ़ने को लेकर आपत्ति जताई (Breaking Vidhansabha) है।
राज्यपाल के अधिकार और राज्यपाल पर अविश्वास रखने का सरकार पर लगाया आरोप। ऐसे में अभिभाषण के औचित्य पर बीजेपी ने सवाल (Breaking Vidhansabha) उठाए।
हंगामे की वजह से शुरू नहीं हो पाया है राज्यपाल का अभिभाषण शुरू नहीं हो पा रहा था। इस बीच टोका टाकी और हंगामे के बीच शुरू राज्यपाल का अभिभाषण शुरू हुआ। राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंद्रन ने अभिभाषण पढ़ा।
विधायक शिवरतन शर्मा ने बोला कि, सरकार ने राज्यपाल के अधिकारों को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि, राज्यपाल से सरकार का भरोसा उठ चुका है। जिस राज्यपाल का भरोसा नहीं उससे क्यों अभिभाषण पढ़वाया जा रहा।
बीजेपी विधायक अजय चन्द्राकर, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत तमाम बीजेपी विधायकों ने राज्य सरकार से कहा कि सरकार स्पष्ट करें कि उन्हें राज्यपाल पर भरोसा है या नही। राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति है क्योकि राज्यपाल को लेकर राज्य सरकार कोर्ट में है।
हांलाकि बीजेपी की हंगामें के बीच राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन अंग्रेजी में अपना अविभाषण पढ़ते रहे। पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धर्मजीत सिंह ने इसपर आपत्ति की और कहा कि हमलोग भाषण को नही समझ रहे है और राज्यपाल से हिन्दी में भाषण पढ़ने का अनुरोध किया।