CM Chauhan Announcement : साहित्य-कला के क्ष्रेत्र में काम करने वालों को हर महीने मिलेंगे 5 हज़ार रुपये, शिवराज सरकार का ऐलान
भोपाल, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कला और साहित्य के क्षेत्र में काम करने वालों को हर महीने 5 हजार रुपये देने का ऐलान किया है।
सीएम शिवराज ने 22 फरवरी (बुधवार) को खजुराहो में बड़ी घोषणा करते (CM Chauhan Announcement) हुए कहा कि साहित्य और कला के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को हर महीने राज्य सरकार की तरफ से ₹800 की आर्थिक सहायता दी जाती है उसे बढ़ाकर अब ₹5000 महीना किया जाएगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक कलाकार पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि ‘आर्थिक रूप से कमजोर जिन कलाकारों ने साहित्य और कला के क्षेत्र में मध्य प्रदेश का मान बढ़ाया (CM Chauhan Announcement) है। उन्हें अभी ₹800 प्रति माह वित्तीय सहायता प्रदान की जाती थी, इसे बढ़ाकर ₹5000 किया जाता है’।
इसके अलावा साहित्य और कला के क्षेत्र में मध्यप्रदेश का मान बढ़ाने वाले कलाकारों के निधन पर इनके परिवारों को ₹3,500 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी शिवराज सिंह चौहान ने की (CM Chauhan Announcement) है।