पामेड के तोंगगुडा मे कल हुई मुठभेड में घायल ग्रामीण की हुई मौत

राजेश झाड़ी
-
तेलंगाना के भद्राचलम अस्पताल में ईलाज के दौरान हुवी मौत
बीजापुर – नवप्रदेश। छग तेलंगाना सीमावर्ती क्षेत्र पामेड थानाक्षेत्र में कल हुवी मुठभेड की क्रॉस फायरिंग की चपेट में आया ग्रामीण की इलाज़ के दौरान हुई मौत। ग्रामीण कवासी आयता पामेड़ के गादीगुडेम का निवासी है।
घायल ग्रामीण को बेहतर ईलाज के लिए तेलंगाना के चर्ला से भद्राचलम ले जाया गया। भद्राचलम अस्पताल में इलाज़ के दौरान हुई मौत। ग्रामीण के पीठ के ऊपर वाली हिस्से में लगी थी गोली। कल पामेड़ थानाक्षेत्र के तोंगगुडा इलाके में हुआ था मुठभेड़। मुठभेड़ में 2 जवान हुए थे शहीद।