पुलिस नक्सली मुठभेड में दो शहीद, एक ग्रामीण घायल

पुलिस नक्सली मुठभेड में दो शहीद, एक ग्रामीण घायल

राजेश झाड़ी संवाददाता

  • छग.एंव तेलंगाना के सरहदी एरिया में हुई पुलिस – नक्सली मुठभेड

बीजापुर -(नवप्रदेश)। बीजापुर जिले के पामेड थाना क्षेत्र के तोंगगुडा में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में दो जवान शहीद, शहीद जवानों में एक आरक्षक व एक सहायक आरक्षक शामिल,

मुठभेड़ में जिला बल के 2 जवान शहीद। क्रॉस फायरिंग की चपेट में आकर गादीगुड़ा का एक ग्रामीण भी घायल। ग्रामीण की हालत नाजुक। घायल ग्रामीण का तेलंगाना के चेरला में चल रहा इलाज़। शहीद जवान का नाम- अरविंद मिंज और सुक्खू हपका। पामेड़ थानाक्षेत्र के तोंगगुडा इलाके में हुआ मुठभेड़। एसपी गोवर्धन ठाकुर ने की घटना की पुष्टिl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *