एसएलआर सेंटर में होगी सब्जी की खेती, स्वच्छता समूह की महिलाओं की सुधरेगी आर्थिक स्थिति
नवप्रदेश संवाददाता
बिलासपुर। नगर के एसएलआर सेंटर में स्वच्छता समहू कि महिलाओं द्वारा जैविक खाद की मदद से प्रांगण में ही सब्जी उगा कर प्रयोग किया जा रहा है इससे जैविक खाद का प्रयोग भी हो रहा है और अगर यह प्रयोग सफल रहा तो बड़े स्तर पर समूह को एक रोजगार की दिशा भी मिलने की उम्मीद है।
सकरी नगर पंचायत सीएमओ आशीष तिवारी के निर्देश पर बजरंगपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर के प्रांगण में खाली जमीन पर स्वच्छता समूह की महिलाओं द्वारा सब्जी-भाजी उगाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता समूह द्वारा निर्मित जैविक खाद का प्रयोग है ताकि इसके प्रभाव का परीक्षण कर इसे बाजार में बिक्री हेतु लाया जा सके अभी वर्तमान में पालक भाजी, लाल भाजी, मेथी भाजी जैसे सब्जियां लगाई गईं है और इसमें स्थानीय समूह द्वारा निर्मित जैविक खाद का छिड़काव कर उसे उपजाया गया है जिसका प्रभाव भी देखने को मिलने लगा है जैविक खाद के प्रयोग से सब्जियां तेजी से बढ़ रही है और खाने में स्वादिष्ट भी है अब नगर प्रशासन अन्य सब्जियों को भी लगाकर प्रयोग करना चाहती है जिसके बाद अगर सब कुछ सही रहा तो महिलाओं को एक रोजगार भी मिलेगा साथ ही स्थानीय जैविक खाद का प्रचार-प्रसार भी बढ़ेगा।
ज्ञात हो कि नगर में स्वछता दीदियों द्वारा जो बचा खाना आदि इक_ा किया जाता है उसे प्राकृतिक तरीके से जैविक खाद बनाया जाता है और उक्त खेती में उसी का प्रयोग किया जा रहा है। आशीष तिवारी सीएमओ नगर पंचायत सकरी ने बताया कि एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया है इससे जैविक खाद का परीक्षण भी किया जा रहा है साथ ही अगर ये सफल रहा तो आगे इस पर निर्णय लिया जाएगा।