Big Action of Education Dept : 5 शिक्षक सस्पेंड, 23 का वेतन रोकने का आदेश…37 शिक्षकों पर गिरी गाज
कोंडागांव/नवप्रदेश। Big Action of Education Dept : शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहां 5 शिक्षकों को सस्पेंड किया गया है, तो वहीं 23 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। कोंडागांव के जिला शिक्षा अधिकारी ने है बड़ी कारवाई की है। वहीं 9 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। इन शिक्षकों को शराब के नशे में स्कूल पहुंचने और लंबे से स्कूल से अनुपस्थित रहने के लिए निलंबित किया गया है। बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में 5 शिक्षकों को निलंबित कर दिया। बताया गया कि इन पांच शिक्षकों में से 2 शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचे थे, जिसकी वजह से इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें निलंबित कर दिया गया।
इसके अलावा अन्य 3 शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित होने के कारण से निलंबित किये गए। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने 23 शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। बताया गया है कि ये 23 शिक्षक अपने कार्य में लापरवाही बरतते हुए पाए गए। जिसके कारण इन शिक्षकों का वेतन (Big Action of Education Dept) रोक दिया गया है। वहीं 9 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।