Korba Breaking : नये टीपी नगर को बड़ा झटका…! यह कहते हुए SECL ने NOC देने से किया इनकार
कोरबा/नवप्रदेश। Korba Breaking : कोरबा जिला के बरबसपुर में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर को एक और बड़ा झटका लगा हैं। एसईसीएल ने जिला प्रशासन को बरबसपुर में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए NOC देने से इंकार कर दिया हैं। एसईसीएल ने NOC नही देने के पीछे बरबसपुर क्षेत्र में कोयले का भंडारण होने का दावा किया हैं, जिसमें भविष्य में एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कोयला खनन किया जायेगा। एसईसीएल की तरफ से जारी इस पत्र के बाद एक बार फिर बरबसपुर में प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर पर ग्रहण लग गया हैं।
मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने भी जताई थी नाराजगी
गौरतलब हैं कि शहर के बीचों-बीच स्थित ट्रांसपोर्ट नगर को शहर से बाहर बरबसपुर में शिफ्ट करने की योजना तैयार की गयी थी। पिछले 2 महीने में बरबसपुर में ट्रांसपोर्ट नगर को बनाये जाने को लेकर जमकर राजनीति भी हुई। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बरबसपुर में ही ट्रांसपोर्ट बनाये जाने को लेकर राजस्व अधिकारियों पर मीडिया के सामने ही जमकर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दे दी थी।
इस घटना के बाद कांग्रेस और बीजेपी के नेता भी बरबसपुर में ट्रांसपोर्ट नगर को लेकर आमने-सामने हो गये थे।। लेकिन प्रशासन के सामने बरबसपुर में संचालित नगर निगम के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र और बरबसपुर के मसाहती गांव होने के कारण ट्रांसपोर्ट नगर को शिफ्ट करने में बड़ी समस्या आ रही थी। इस बीच राजस्व विभाग ने एसईसीएल कोरबा क्षेत्र को बरबसपुर में टी.पी.नगर के लिए अनापत्ति हेतु पत्राचार किया गया।
एसईसीएल ने दिया कोयला का अकूत भंडारण होने का हवाला
लेकिन 6 फरवरी 2023 को एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के भू-राजस्व विभाग के स्टाफ अधिकारी ने राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी को पत्र लिखा हैं। पत्र में एसईसीएल ने बरबसपुर क्षेत्र में कोयला का अकूत भंडारण होने का हवाला दिया गया हैं। बरबसपुर के अन्य खातों के बीच स्थित खाता संख्या 59 का कुछ भाग कोयला खनन के लिए अधिग्रहण किया जाना बताया गया हैं।
बरबसपुर को कोल बेयरिंग क्षेत्र होने के कारण एसईसीएल ने इस क्षेत्र में भविष्य में खदान का विस्तार होने की बात कहते हुए राजस्व विभाग को एनओंसी देने से इंकार कर दिया हैं। एसईसीएल की ओर से एनओंसी नही मिलने और बरबसपुर क्षेत्र को कोयला खदान के विस्तार के लिए पूर्व से ही अधिग्रहित किये जाने की जानकारी आने के बाद प्रस्तावित ट्रांसपोर्ट नगर को बड़ा झटका (Korba Breaking) लगा हैं।