IT Notice : 10 हजार की नौकरी करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को आयकर विभाग का 1 करोड़ 14 लाख का नोटिस, जानें पूरा मामला
मुंबई, नवप्रदेश। महज 10 हजार की नौकरी करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड को आयकर विभाग ने 1 करोड़ 14 लाख रुपए का नोटिस भेजा है। नोटिस देखते ही गार्ड के पैरों तले जमीन खिसक गई।
गार्ड का कहना है कि जितने पैसे का टैक्स भरने के लिए कहा जा रहा (IT Notice) है उतने पैसे तो उन्होंने अपनी जिंदगी में केवल टीवी में ही देखे हैं।
मामला मुंबई से सटे कल्याण का है। 56 साल के चंद्रकांत वरक को इंकम टैक्स ने आयकर विभाग का नोटिस मिला है। नोटिस मिलने से हैरान-परेशान चंद्रकांत आयकर विभाग के दफ्तर पहुंचे और उन्होंने शिकायत (IT Notice) की।
जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ भी कि जिसके बाद वे भी हैरान रह गए। उऩ्होंने चंद्रकांत को बताया कि उसके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर विदेशों में शॉपिंग की गई है।
चंद्रकांत वरक कल्याण ठाणकरपाड़ा इलाके में एक चॉल में अपनी बहन के साथ रहते हैं। उऩका कहना है कि वे कभी सुरक्षा गार्ड तो कभी कुरियर ब्वॉय तो कभी हाउस कीपिंग का काम करते हैं।
इऩ कामों से उन्हें 10 हजार रुपये तक की आमदनी प्राप्त हो जाती है। जिससे वे अपना गुजारा करते हैं। उनका कहना है कि 1 फरवरी को उन्हें इंकम टैक्स विभाग से 1 करोड़ 14 लाख रुपये जमा करने का नोटिस मिला (IT Notice) है। उऩ्होंने इस पूरे मामले की ठीक से जांच करने के साथ ही इस मामले से छुटाकारा दिलाए जाने की मांग की है।
आयकर विभाग के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनके पैनकार्ड और दस्तावेजों का इस्तेमाल कर चीन से खरीदारी की गई है। जिसका टैक्स नहीं भरा गया है। आयकर के अधिकारियों ने उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है।