School Inception : गायब 9 शिक्षकों पर गिरी गाज…DEO ने जारी किया नोटिस
बिलासपुर/नवप्रदेश। School Inception : स्कूलों से अनधिकृत रूप से नदारद अथवा विलंब से स्कूल पहुंचने वाले तखतपुर ब्लाॅक के 9 शिक्षकों को शो काॅज नोटिस जारी किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर नोटिस जारी कर तीन दिवस में जवाब तलब किया है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात अभियान के दौरान प्राप्त शिकायतों के आधार पर स्कूलों का अचानक निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में डीईओ द्वारा टीम गठित कर आकस्मिक निरीक्षण किये जा रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिन शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है उनमें तखतपुर ब्लाॅक के खम्हरिया स्कूल के उच्च श्रेणी शिक्षक सुमन गौरावेड़े, योगेन द्विवेदी, दीपशिखा मिका एवं देवेन्द्र केशरवानी, प्रधानपाठिका पुष्पा यादव, सहायक शिक्षक एलबी विजय कौशिक, सहायक शिक्षक एलबी इन्द्राणी कौशिक, सहायक शिक्षक अरूणा द्विवेदी तथा प्राथमिक स्कूल कुआं के प्रधानपाठक अमित खजुरिया शामिल हैं। डीईओ ने नोटिस में लिखा है कि आपके द्वारा पदीय दायित्व के प्रति लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं गैरजिम्मेदार (School Inception) व्यवहार किया जा रहा है। तीन दिनों के भीतर जवाब नहीं मिलने पर एक तरफा कारवाई की जाएगी।