Blast in Pakistan Mosque :  मस्जिद में फिदायीन हमला, 32 की मौत...कई लोग घायल

Blast in Pakistan Mosque :  मस्जिद में फिदायीन हमला, 32 की मौत…कई लोग घायल

Blast in Pakistan Mosque: Fidayeen attack in the mosque, 32 policemen killed...many injured

Blast in Pakistan Mosque

पेशावर। Blast in Pakistan Mosque : पाकिस्तान के पेशावर शहर में पुलिस लाइन्स में बनी मस्जिद के अंदर धमाका हुआ है। ये फिदायीन हमला बताया जा रहा है। पाकिस्तान के जिओ लाइव न्यूज के मुताबिक, अब तक 32 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।

मस्जिद में 550 के करीब लोग मौजूद

158 लोगों के घायल होने की खबर है। इसमें से 66 की हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- अब से कुछ देर बाद प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ घटनास्थल पर पहुंचेंगे।

एक चश्मदीद ने कहा- नमाज के वक्त मस्जिद में 550 के करीब लोग मौजूद थे। फिदायीन हमलावर बीच की एक लाइन में मौजूद था। यह साफ नहीं हो सका कि वो पुलिस लाइन्स में पहुंचा कैसे, क्योंकि यहां अंदर जाने के लिए गेट पास दिखाना होता है। पुलिस ने बताया कि मस्जिद का एक बड़ा हिस्सा ढह चुका है और माना जा रहा है कि इसके मलबे में कई लोग दबे हैं। मस्जिद के इमाम नूर-अल अमीन की भी धमाके में मौत हो गई। बताया गया है कि इस धमाके में 28 लोगों की मौत हुई, वहीं 150 लोग घायल हुए हैं। यह धमाका दोपहर 1.40 बजे हुआ। 

हमलावर ने नमाज के ठीक बाद खुद को उड़ा लिया

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, एक आत्मघाती हमलावर ने मस्जिद में नमाज के ठीक बाद खुद को उड़ा लिया। इससे नमाज के लिए आगे खड़े लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को पेशावर के ही लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।

अधिकारियों के मुताबिक, इलाके को सील कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। इस घटना को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का बयान आया है। उन्होंने घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ खुफिया तंत्र को मजबूत करने और पुलिस फोर्स को और उपकरण मुहैया कराने की मांग की। 

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि घायलों में ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं। फिलहाल किसी उग्रवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, अवैध तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, जिसे पाकिस्तान तालिबान के रूप में जाना जाता है, ने अतीत में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाते हुए कई आत्मघाती हमले किए हैं।

पेशावर के पुलिस अधीक्षक (जांच) शाजाद कौकब, जिनका कार्यालय मस्जिद के करीब है, ने मीडिया को बताया कि विस्फोट तब हुआ, जब वह नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में दाखिल हुए थे। उन्होंने कहा कि वह किस्मत से हमले में बाल-बाल बच गए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया और इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पेशावर के अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। अस्पताल ने नागरिकों से पीड़ितों के लिए रक्तदान करने की अपील की है।

अन्य प्रमुख शहरों में सुरक्षा बढ़ाई

पेशावर विस्फोट के बाद इस्लामाबाद समेत अन्य प्रमुख शहरों (Blast in Pakistan Mosque) में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान ने हमले की निंदा की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।  पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने ट्वीट किया कि पीड़ित परिवारों के साथ प्रार्थना और संवेदनाएं हैं। यह जरूरी है कि हम अपनी खुफिया जानकारी जुटाएं और आतंकवाद के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए अपने पुलिस बलों को उचित तरीके से लैस करें। पिछले साल शहर के कोचा रिसालदार इलाके में एक शिया मस्जिद के अंदर इसी तरह के हमले में 63 लोग मारे गए थे।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *