Accident in Mahasamund : बेकाबू गाड़ी ने 5 साल के मासूम को कूचला, घर के पास ही हुआ हादसा…
राजिम, नवप्रदेश। Accident in Mahasamund : गरियाबंद के राजिम में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार कार ने मासूम की जान ले (Accident in Mahasamund) ली। परिवार में मौत से मातम पसर गया है।
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 5 वर्षीय टुमेश नेताम की मौके पर मौत हो गई है। मृत बालक फिंगेस्वर थाना क्षेत्र के ग्राम भेंडरी निवासी कोटवार अशोक नेताम का पुत्र (Accident in Mahasamund) है।
फिंगेश्वर महासमुंद प्रमुख मार्ग किनारे घर के पास हादसा हुआ है। मासूम बच्चा सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार कार की चपेट में आ (Accident in Mahasamund) गया। मामले में फिंगेस्वर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।