93 साल की उम्र में ली मास्टर्स की डिग्री अब एमफिल की तैयारी, केंद्रीय मंत्री बोले…
नई दिल्ली/नवप्रदेश। 93वें वर्षीय एक बुजुर्ग (93 year old man get masters degree) ने मास्टर्स यानी स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की और अब ये बुजुर्ग एमफिल (mphil) की तैयारी करने वाले है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में हाल ही संपन्न दीक्षांत समारोह में उन्हें डिग्री प्रदान की गई।
संपूर्ण दीक्षांत समारोह में वे आकर्षण का केंद्र थे क्योंकि उनके जितना उम्रदराज व्यक्ति पूरे समारोह में नहीं था। इन बुजुर्ग (93 year old man get masters degree) विद्यार्थी का नाम शिवासुब्रमण्यम है। उन्होंने पब्लिक एडिमनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री हासिल की। इस समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल भी मौजूद थे।
उन्होंने शिवासुब्रमण्यम को 93 साल का युवा कहकर उनकी प्रशंसा की। शिवा के पोते पोतियों की शिक्षा भी पूर्ण हो चुकी है। कुछ शादियां भी हो चुकी है। शिवा का सफर यहीं नहीं थमा अब वे एमफिल (mphil) करने की सोच रहे हैं। उनकी बेटी की ओर से इसं संबंध की जानकारी दी गई ।