सातवीं कक्षा में पढऩे वाले छात्र के खाते में जमा हुए 87 करोड़; जब बैंक पहुंचा तो मिला ये जवाब..
-उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के खाताधारक के खाते में अचानक 87 करोड़ 65 लाख 43 हजार रुपये जमा हो गये
पटना। class 7 student account deposited in 87 crores: चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि बिहार में सातवीं कक्षा में पढऩे वाले एक छात्र के बैंक खाते में अचानक 87 करोड़ 65 लाख 43 हजार रुपये जमा हो गए हैं। छात्रा ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसकी सूचना तुरंत पूरे गांव में पहुंच गई। लेकिन कुछ समय बाद बैंक ने यह रकम काट ली।
चंदनपट्टी चौक स्थित साइबर कैफे के संचालक अविनाश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे एक 12 वर्षीय छात्र स्कूल द्वारा भेजे गये पैसे चेक करने आया। उनके नाम पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की सकरा शाखा में खाता खोला गया है। जब उन्होंने अपने खाते में रकम चेक की तो उसमें 87 करोड़ से ज्यादा रकम देखकर वह हैरान रह गए। इसके बाद इसकी जानकारी छात्रा को दी गयी।
शेखर कुमार ने बताया कि खाते में करोड़ों रुपये जमा होने के बाद खाते को फ्रीज कर दिया गया है। जैसे ही बेटा इसकी जानकारी देने बैंक (class 7 student account deposited in 87 crores) पहुंचा तो खाते में पैसे नहीं थे। हालांकि छात्र के परिजनों ने इस बारे में किसी से शिकायत नहीं की है। पैसे किसने और कहां से भेजे, इसका पता नहीं चल सका है। यह घटना इलाके में खूब चर्चा में रही।
छात्र के खाते में इतनी बड़ी रकम आने की खबर से हड़कंप मच गया और सकरा शाखा के प्रबंधक ने मोबाइल फोन बंद कर लिया। छात्र और उसके पिता ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया है। चंदनपट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया सोहन प्रसाद ने बताया कि छात्र सीएसपी से पैसा लेने आया था।
सीएसपी संचालक ने जब बैलेंस चेक (class 7 student account deposited in 87 crores) किया तो उसके खाते में करीब 87 करोड़ रुपये दिखे। हमें पता चला लेकिन उसका खाता लॉक कर दिया गया था। इसलिए उस खाते से लेनदेन नहीं हो सका। छात्र का परिवार काफी डरा हुआ है। पैसा कहां से और किससे आया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस मामले में बैंक के चेयरमैन की प्रतिक्रिया आई है। चेयरमैन मोहम्मद सोहेल ने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। एक छात्र के खाते में इतनी बड़ी रकम आई है। इसकी जानकारी पूछताछ के बाद ही दी जा सकेगी।