7th Pay Commission News : राज्य सरकार ने किया कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा, महिलाओं को हर महिने 1500 रुपये मासिक भत्ता भी
शिमला, नवप्रदेश। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया है।
वहीं महिलाओं को 1500 रुपये मासिक भत्ता भी दिया (7th Pay Commission News) जाएगा। हिमाचल प्रदेश के 76 वें स्थापना दिवस पर CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ये कर्मचारियों और महिलाओं को ये तोहफा दिया है।
3 फीसदी बढ़ोत्तरी के बाद अब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है। इस बढ़ोत्तरी से राज्य के तकरीबन 2.15 लाख कर्मचारी और 1.90 लाख पेंशनर्स को फायदा हुआ है। इस बढ़ोत्तरी के बाद राज्य सरकार पर 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
महिलाओं को मासिक भत्ता
राज्य सरकार ने महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के साथ ही महिलाओं को 1500 रुपये मासिक भत्ता देने का ऐलान कर विधानसभा चुनाव में किए गए एक और वादे को पूरा किया (7th Pay Commission News) है।
स्पीति की सभी 9000 महिलाओं को 18 साल से अधिक उम्र की 1500 रुपये मासिक भत्ता देने का ऐलान किया है। महिलाओं को ये भत्ता जून 2023 से दिया जाएगा।
केन्द्र ने 42 फीसदी किया डीए
आपको बता दें हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने महंगाई भत्ते में ये बढ़ोत्तरी केन्द्र और कुछ राज्य सरकारों द्वारा DA में की गई बढ़ोत्तरी के बाद किया गया (7th Pay Commission News) है।
केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 38 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया है। केन्द्र द्वारा DA में की गई ये बढ़ोत्तरी हाल ही में किया गया है।