Terrorist Attacks in Jammu: एक महीने में 7 हमले, 12 जवान शहीद, जम्मू में बढ़ते आतंकी हमलों ने बढ़ा दी है चिंता

Terrorist Attacks in Jammu: एक महीने में 7 हमले, 12 जवान शहीद, जम्मू में बढ़ते आतंकी हमलों ने बढ़ा दी है चिंता

Terrorist Attacks in Jammu: 7 attacks in a month, 12 soldiers martyred, increasing terrorist attacks in Jammu have increased concern

terrorist attacks in Jammu

नई दिल्ली। Terrorist Attacks in Jammu: एक महीने में 7 हमले, 12 जवान शहीद जम्मू में बढ़ते आतंकी हमलों ने बढ़ा दी है चिंता पिछले कुछ समय से सुरक्षा एजेंसियां चिंतित हैं क्योंकि आतंकवादियों ने अपना रुख कश्मीर घाटी के बजाय जम्मू की ओर कर दिया है। पिछले एक महीने में जम्मू में आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं।

9 जून को जम्मू के रियासी में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस पर हमला कर दिया था। इसमें 9 यात्रियों की मौत हो गई। फिर 8 जुलाई को कठुआ में सेना की गाड़ी को निशाना बनाकर हमला किया गया। इसमें 5 जवान शहीद हो गये।

10 जुलाई को नौशेरा में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। लेकिन वह सेना से हार गया। लेकिन आज 16 जुलाई को आतंकियों से मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए। पिछले एक महीने में आतंकियों ने 7 बड़े हमलों को अंजाम दिया है, जिसमें 12 जवानों की जान चली गई है। पिछले माह हुए प्रमुख आतंकी हमले इस प्रकार हैं।

रियासी बस पर हमला

कटरा के रियासी इलाके में वैष्णो देवी मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया। तभी बस घाटी में जा गिरी। इसमें 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। 41 अन्य घायल हो गये।

कठुआ का हमला

11 जून को जम्मू के कठुआ के एक गांव में आतंकी घुस गए। इसके बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया।

डोडा में आतंकी हमला

12 जून को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक अस्थायी सैन्य अड्डे पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की। इसमें दो जवान घायल हो गये। इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक भी घायल हो गया।

कुलगाम में मुठभेड़, दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के दो गांवों में 6 जुलाई को हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। इनमें से एक झड़प कुलगाम के चिनिगाम में हुई और दूसरी झड़प मोदरगाम में हुई।

कठुआ में सेना की गाड़ी पर हमला

8 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने हमला कर दिया था। इसमें पांच जवान शहीद हो गये। यह हमला आतंकियों ने शाम को किया था। इसी दौरान आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंक दिया। अंधाधुंध फायरिंग भी की।

नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश

10 जुलाई को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। आतंकियों के एक समूह ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की थी। लेकिन इस हमले को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था।

राजौरी में आर्मी बेस पर हमला

7 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आर्मी बेस पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में एक जवान घायल हो गया। लेकिन वहां तैनात जवानों ने आतंकियों पर हमला कर दिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *