60 People Died Near Libya : समुद्र की तेज लहरों में डूबी नाव यूरोप जा रहे 61 प्रवासियों की मौत
नवप्रदेश डेस्क। 60 People Died Near Libya : लीबिया के पास एक नाव डूबने से उसमें सवार 60 से ज्यादा प्रवासियों की मौत हो गई। इस नाव में औरतें और बच्चे भी शामिल थे। बोट 86 लोगों के साथ लिबिया के ज्वारा पोर्ट से यूरोप के लिए रवाना हुई थी।
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये बोट समुद्र में उठी तेज लहरों के सामने टिक नहीं पाई और पलट गई। इस तरह गैर कानूनी तरीके से यूरोप जाने की कोशिश करते हुए 2023 में 2200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
यूरोप जाने की होड़ में पाकिस्तान के 300 लोगों की मौत
ग्रीस के पास इसी साल 14 जून को नाव डूबने की घटना में पाकिस्तान के 300 लोगों की मौत हुई थी। पाकिस्तान की लोकल मीडिया ने ये जानकारी दी थी। पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट डॉन के मुताबिक नाव में पाकिस्तान के 400, मिस्र के 200, सीरिया के 150 लोग सवार थे।
दुनिया का सबसे खतरनाक रूट
इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) ने लीबिया से यूरोप जाने के रास्ते को सबसे खतरनाक माइग्रेशन रूट घोषित किया है। कुछ मॉनिटरिंग ग्रुप्स के मुताबिक, 2014 के बाद से इस रूट पर 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है या वो लापता हो गए हैं।