जानिए…540 सांसदों में से कितनों ने लगाया वैक्सीन
403 लोकसभा सांसदों ने ली वैक्सीन की दो खुराक
नई दिल्ली/नवप्रदेश। लोकसभा के 540 सांसदों में से 403 सांसदों ने दोनों कोरोना वैक्सीन की खुराक ले ली है. इसने इस साल के मानसून सत्र का मार्ग प्रशस्त किया है। कई सांसदों ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते दूसरी खुराक नहीं दी गई।
30 सांसदों ने यह नहीं बताया कि उन्होंने कोरोना की वैक्सीन ली या नहीं। इसलिए इस संसद के कर्मचारी लगातार इन सांसदों से संपर्क कर जानकारी लेने का प्रयास कर रहे हैं. कोरोना ने संसद के कामकाज को भी प्रभावित किया, इसलिए पिछले साल का बजट सत्र और मानसून सत्र जल्दी समाप्त हो गया।
संसद में 40 से अधिक विधेयक और पांच अध्यादेश लंबित हैं। देश में अब तक 50 विधायक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी समेत तीन सांसदों की कोरोना से मौत हो गई है. भारत के कुछ हिस्सों में आज भी कोरोना के हालात चिंताजनक हैं. इसलिए संसद का आयोजन कोरोना टेस्ट और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया जाएगा।