40 Star Campaigners Of Congress Declared : खरगे, सोनिया, राहुल, प्रियंका, भूपेश समेत 40 दिग्गज नामजद

40 Star Campaigners Of Congress Declared
रायपुर/नवप्रदेश। 40 Star Campaigners Of Congress Declared : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। लिस्ट में 40 प्रचारकों के नाम हैं। यह सभी नेता छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालेंगे।
स्टार प्रचारकों में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सीएम सिद्धारमैया, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सुक्खू भी है।
पहले और दूसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में कांग्रेस दिग्गज अधीर रंजन, दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित कई मंत्री स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में सूचीबद्ध सभी पार्टी नेता कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे। कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को भेजी गई सूची में 40 स्टार प्रचारकों के नाम हैं।
इनमे राहुल, सोनिया, प्रियंका चुनिंदा आमसभाएँ होंगी जो प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट बटोरने वाली साबित होंगी।
