4, 4, 4, 4…स्टार्क की गेंदबाजी पर जमकर हिट; युवा बल्लेबाज ने बनाया खास रिकॉर्ड..

4, 4, 4, 4…स्टार्क की गेंदबाजी पर जमकर हिट; युवा बल्लेबाज ने बनाया खास रिकॉर्ड..

4, 4, 4, 4… Stark's bowling hit hard; Young batsman made a special record..

yashasvi jaiswal

-मिचेल स्टार्क के पहले ओवर में यशस्वी जयसवाल ने चार चौके लगाकर 16 रन बनाए

सिडनी। yashasvi jaiswal: सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी। मिचेल स्टार्क के पहले ओवर में यशस्वी जयसवाल ने चार चौके लगाकर 16 रन बनाए। इस पारी के साथ ही उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

स्टार्क की गेंद पर 4 गरिमामय चौके

मिचेल स्टार्क के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी जयसवाल (yashasvi jaiswal) ने थर्ड मैन की ओर कट शॉट लगाकर अपना और अपनी टीम का खाता खोला। फिर तीसरी गेंद पर युवा बल्लेबाज ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर चौका जड़ दिया। इससे वह संतुष्ट नहीं थे। चौथी गेंद पर उन्होंने शानदार बैकफुट पंच लगाया और लगातार तीसरा चौका लगाया। जो बैकवर्ड प्वाइंट की ओर चला गया। पांचवीं गेंद को बिना रन के खेलने के बाद यशस्वन ने आखिरी गेंद पर डीप कवर की दिशा में चौका जड़ दिया।

एक रिकॉर्ड अपने नाम किया

भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यशस्वी ने चार चौकों की मदद से वो उपलब्धि हासिल की जो पहले किसी ने नहीं हासिल की। पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा 16 रन बनाने का रिकॉर्ड जयसवाल के नाम है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी प्रतियोगिता में यशस्वी जयसवाल और स्टार्क के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिली है। लेकिन अच्छी शुरुआत के बाद वह बोलैंड की गेंद पर बोल्ड हो गये।

यशस्वी 35 गेंदों में 22 रन बनाकर लौटे

स्टार्क के पहले ओवर में चार चौकों की मदद से मजबूत टीम को मजबूत शुरुआत देने वाले यशस्वी जयसवाल स्कॉट बोलैंड की गेंद पर बोल्ड हो गए। आक्रामक खेलने के मूड में दिख रहे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को 22 रन पर ही चलता कर दिया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *