3rd community : सनातनी तृतीय समुदाय ने किया कालीचरण का विरोध, गिरफ्तारी की मांग

3rd community
रायपुर/नवप्रदेश। 3rd community : स्वयंभू कालीचरण का मुद्दा अब राजनीतिक गलियारों से निकलकर तृतीय लिंग सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट तक जा पहुंचा। थर्ड जेंडर का सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट की प्रमुख आचार्य राधाचरण दासी उर्फ रवीना बरिहा एवं उनके समस्त सामुदायिक पदाधिकारियों ने कालीचरण महाराज के बयान की कड़ी भर्तस्ना करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
आचार्य राधाचरण दासी (रवीना बरिहा) ने कहा कि वैचारिक मतभेदों को प्रकट करने का सभ्य तरीका भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि कालीचरण ने सभ्यता की सीमा को भी तोड़ दिया है। उन्होंने बताया कि हिंदू धर्म को सबसे बड़ा खतरा दूसरे धर्म से नहीं बल्कि हिंदू समाज के अंदर व्याप्त छुआछूत, जातिवाद और प्रमाणित धर्मशास्त्रों के प्रति जागरूकता के अभाव के कारण है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण के मूल कारणों से ध्यान हटाने के लिए कालीचरण जैसे पाखंडी छुपे एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहना को कहा है।
बापू को इन कार्यों की याद दिलाकर दी चुनौती
तृतीय लिंग सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट (3rd community) के अन्य सदस्य कृष्णा मुनि ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में सभी क्रांतिकारियों के साथ महात्मा गांधी का भी महत्वपूर्ण योगदान है। राधाचरण दासी ने कहा कि कालीचरण महाराज को इतिहास की थोड़ी सी भी समझ नहीं है। उन्होंने कहा, सत्याग्रह आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, नमक सत्याग्रह, बारडोली सत्याग्रह, हरिजन उद्धार आंदोलन, चंपारण आंदोलन जैसे अनेक आंदोलन…. नाथूराम गोडसे ने नहीं किया बल्कि इन सभी आंदोलन का नेतृत्व गांधी जी ने किया था।
तृतीय लिंग सनातन ट्रस्ट ने महंत रामसुंदर दास के इस कदम का किया स्वागत
तृतीय लिंग (3rd community) सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों ने दूधाधारी मठ के महंत रामसुंदर दास जी के उस कदम का भी स्वागत किया जिसमें उन्होंने गांधीजी के सम्मान के लिए धर्म सदन से स्वयं को पृथक कर लिया था। पदाधिकारियों ने शासन से कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी की मांग जल्द से जल्द करने को कहा है। गिरफ्तारी की मांग करने वालों में प्रमुख रूप से भवानी, मधु, सोनम, रूपा और अंशिका शामिल हैं।