370 removal : जम्मू कश्मीर व लद्दाख के कर्मियों को मिली बड़ी सौगात 

370 removal : जम्मू कश्मीर व लद्दाख के कर्मियों को मिली बड़ी सौगात 

370 removal, jammu kashmir, government employees, navpradesh

jammu kashmir map

370 removal: 31 अक्टूबर से मिलने लगेंगे सातवें वेतनमानक के मुताबिक भत्ते

श्रीनगर/नवप्रदेश। जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) से अनुच्छेद 370 हटने (370 removal) के बाद यहां के सरकारी कर्मचारियों (government employees) को बड़ा तोहफा मिला है। अब केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) व लद्दाख के कर्मियों को सातवें वेतनमान के अनुसार भत्ते मिलेंगे। 31 अक्टूबर से उन्हें इसका लाभ मिलने लगेगा।

370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, डीसी ऑफिस पर फेंका ग्रेनेड

प्रधानमंत्री ने दिया था आश्वासन

गाैरतलब है कि अनुच्छेद 370 हटने (370 removal) जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल संसद में पास होने के बाद 8 अगस्त को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था कि जम्मू कश्मीर व लद्दाख  के कर्मचारियों (government employees) को भी अन्य केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मियाें की तरह सभी वित्तीय सुविधाएं मिलेंगी।

 गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश

इसीके मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर व लद्दाख के सरकारी कर्मचारियों के लिए सातवें वेतनमान के अनुसार भत्ते देने को मंजूरी प्रदान कर दी है। यह 31 अक्टूबर से लागू होगा। गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *