प्रदेश में सड़क दुर्घटना में कमी लाए जाने हेतु किए गये उपायों की समीक्षा : आरके विज

RK Vig
11 जनवरी से 17 जनवरी 2020 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा
रायपुर । भारत सरकार सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्णयानुसार सम्पूर्ण भारत वर्ष में 31वॉ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह ( 31th National Road Safety Week) 11 जनवरी से 17 जनवरी 2020 तक प्रस्तावित (11 January to 17 January 2020) है। इसी अनुक्रम में राज्य के समस्त जिलों में सड़क सुरक्षा सप्ताह की तैयारी एवं सड़क सुरक्षा के विषय पर विस्तृत समीक्षा हेतु आहुत बैठक आरके विज, भा.पु.से. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर अटल नगर में कल सम्पन्न हुई।
श्री विज ने समीक्षा बैठक में सड़क सुरक्षा सप्ताह की तैयारियों, नवीन ग्रे/ब्लैक स्पॉट संबंधी संख्यात्मक/तथ्यात्मक जानकारी, सुधारात्मक उपायों, ड्राईविंग लायसेंस निलंबन, थर्ड पार्टी इंश्युरेंस, ओव्हर लोडिंग, स्कूल बसों में स्पीड गवर्नर, जनजागरूकता अभियान, गुड सेमेरिटन, व्यावसायिक/आद्यौगिक क्षेत्रों में वाहन चालकों का स्वास्थ्य /नेत्र परीक्षण, एक्सीडेंट डाटा रिकार्डिंग, सड़क सुरक्षा सामग्रियों का प्रबंध एवं उपयोग, राज्यस्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद तथा जिला सड़क सुरक्षा परिषद द्वारा लिये गये निर्णय के क्रियान्वयन आदि विषयों के विस्तृत समीक्षा की गई।
ईरान ने किया हमला, 80 अमेरिकी सैनिक मरे जाने की खबर…
आगामी सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान गुडसेमेरिटन, सड़क दुर्घटना में घायलों की त्वरित चिकित्सा कर जीवन रक्षा करने वाले चिकित्सकों एवं सड़क सुरक्षा संबंधी कार्य करने वाले स्वयं सेवी संस्थायें को सम्मानित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत दिनांक 11 व 12 जनवरी को राज्य के विभिन्न जिलों में वाकाथान एवं सड़क सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए महिलाओं की दुपहिया रैली, औद्यौगिक क्षेत्र एवं टोल प्लाजा में बस, ट्रक व टैक्सी ड्राईवरों की स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण, सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले चिकित्सकों, स्वंयसेवी संस्थानो एवं नागरिकों का सम्मान।
13 जनवरी 2020 व 14 जनवरी 2020 को सुरक्षित यातायात, वाहन/सड़क सुरक्षा के संबंध में सेमीनार, 15 जनवरी 2020 को सड़क सुरक्षा में मोटरव्हीकल इन्सुरेंश के संबंध में वर्कशॉप तथा विधि विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा प्रस्तुतीकरण एवं सम्पूर्ण सप्ताह में एफएम रेडियों के माध्यम से जागरूकता, दुर्घटना स्थल पर सबसे पहले घायल व्यक्तियों को सहायता पहुॅचाने वाले नागरिको का प्रशिक्षण, स्कूल-कॉलेज में यातायात नियमों की जानकारी/प्रशिक्षण आयोजित करने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश राज्य के समस्त जिलो के यातायात प्रभारियों दिए।
Nagpur ZP election: फडणवीस, गडकरी के गढ़ में कांग्रेस ने भाजपा को फिर हराया
बैठक में उपस्थित सहायक पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) संजय शर्मा ने बताया कि विभिन्न जिलों से प्राप्त प्रारंभिक आकड़ों के आधार पर अवगत कराया कि वर्ष 2019 में राज्य में घटित कुल 13772 सड़क दुर्घटनाओं में 4959 व्यक्त्यिों की मृत्यु एवं कुल 13369 व्यक्ति घायल हुए हैं। वर्ष 2018 की तुलना में वर्ष 2019 की स्थिति में जिला धमतरी, दुर्ग, कबीरधाम, मुंगेली, जॉजगीर, सरगुजा, कॉकेर, कोण्डागांव, में दुर्घटना मृत्यु में कमी आई है।
शेष अन्य जिलों में सड़क दुर्घटना मृत्युदर में वृद्धि हुई है। छत्तीसगढ़ राज्य में प्रारंभिक आकड़ों के अनुसार दुर्घटनाओं में 0.7 प्रतिशत(92) कमी, किन्तु मृत्यु में 8 प्रतिशत(367)वृद्धि, तथा घायलों में 5.1प्रतिशत(644) वृद्धि हुई है। राज्य में 150 नये ब्लैक स्पॉट चिन्हित हुए है।
उक्त बैठक में अति.पु.अ.यातायात जिला-दुर्ग बलराम हिरवानी, अति.पु.अ.बिलासपुर श्री रोहित बघेल, अति.पु.अ.जिला-राजनांदगांव गजेन्द्र ठाकुर, अति0पुलिस अधीक्षक जिला-रायगढ़ राजकुमार मिंज, उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर श्रीकामता सिह दीवान, उप पुलिस अधीक्षक जिला-जांजगीर चांपा शिव चरण सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक जिला-महासमुंद पृथ्वी दुबे, सहित समस्त जिलों के यातायात प्रभारी उपस्थित थे।