तीन सितंबर को और ताकतवर हो जाएगी हमारी वायुसेना

तीन सितंबर को और ताकतवर हो जाएगी हमारी वायुसेना

3 september, indian airforce, powerful,

जम्मू/नवप्रदेश। तीन सितंबर (3 september) को भारतीय वायुसेना (indian airforce) और ताकतवर (powerful) हो जाएगी। इस दिन अमेरिका निर्मित लड़ाकू हेलिकॉप्टर ‘अपाचे एएच64ई’ भारतीय वायुसेना में शामिल हो जाएगा। वायु सेना (indian airforce) प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ तीन सितंबर को पठानकोट स्थित वायु सेना के अड्डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में ‘अपाचे एएच64ई’ को वायु सेना में शामिल करेंगे।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे और हेलिकॉप्टर को भारतीय वायु (indian airforce) सेना के बेड़े में शामिल करेंगे। हेलिकॉप्टर ‘अपाचे एएच64ई’ को शामिल करना वायु सेना का आधुनिकीकरण करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *